अगले वर्ष विमानों के आवाजाही के लिए खोला जाएगा
आपको बता दें कि चीन के दक्षिण पश्चिम में चोंगक्विंग स्थित वुशान कस्बे में पिछले 6 वर्षों से इसे तैयार किया जा रहा है। चीन के ताओहुआ पहाड़ की चोटी पर एक रनवे वाले एयरपोर्ट को अगले वर्ष विमानों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। बता दें कि यह रनवे 2600 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा है। ऐसा बताया जा रहा है कि चीन ने अपने इस परियोजना के पूरा होने की तारीख तय कर दी है और तय सीमा के अंदर ही पूरा किया जाएगा। इस परियोजना को समयसीमा के अंदर पूरा करने के लिए दो हजार लोग और आठ सौ मशीनें एक साथ मिलकर लगातार काम कर रही हैं। बता दें ये पूरा इलाका पहाड़ी है।
क्यूबा में रहस्यमय तरीके से बीमार हो रहे हैं अमरीकी राजनयिक, अब तक 25 हो चुके हैं इस बीमारी के शिकार
इस एयरपोर्ट से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
बता दें कि इस एयरपोर्ट के लिए चीन ने जो जगह चुनी है वहां से गॉडेस पीक और थ्री जॉर्ज डैम करीब ही हैं। ये दोनों ही जगह पर्यटन के लिहाज से बड़े स्थल माने जाते हैं। इस एयरपोर्ट से बीजिंग, शंघाई, गुआंगझाऊ, चोंगक्विंग सहित सभी प्रमुख शहरों के लिए उड़ानें उपलब्ध होंगी। लिहाजा पर्यटन से कमाई बढ़ेगी। बताया जा रहा है कि बीते वर्ष चार करोड़ यात्रियों ने इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आवाजाही की थी और उम्मीद जताया जा रहा है कि 2020 तक वुशान एयरपोर्ट पर 2.8 लाख यात्रियों के आवागमन में सहायक होगा। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।