धमाका काफी जोरदार था। इसके कारण घरों के शीशे टूट गए। जांच एजेंसियों के मुताबिक अभी तक किसी ने भी हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। कयास लगाए जा रहे है कि यह हमला आतंक संगठन तालिबान द्वारा कराया जा सकता है। धमाके की पूरी जानकारी उपलब्ध नहीं है।अफगानिस्तान में आतंकी संगठन तालिबान से लगातार वार्ता की जा रही है। संगठन से सरकार के वरिष्ठ अधिकारी बातचीत कर रहे हैं। तालिबान ने अपनी कुछ मांगे रखी हैं। जिसे पूरा करना अफगान सरकार की प्राथमिकता होगी।
गौरतलब है कि इससे पहले गुरूवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक के बाद एक लगातार तीन धमाके हुए थे। इस धमाके में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हुए है। शनिवार हुए धमाके में अफगान पुलिस ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने कर्मचारियों को लेकर जा रही एक बस के सामने खुद उड़ा लिया। बस खदान और पेट्रोलियम मंत्रालय की थी। इस बस पर सवार लोगों को काफी चोटें आई हैं।