इस धमाके में 6 बच्चे समेत 8 लोग मारे गए हैं। अभी तक इस धमाके की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली है। हेलमंड प्रांत के पुलिस प्रवक्ता जमां हमदर्द ने यह जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि बम धमाके में मारे गए सभी लोग एक ही परिवार के हैं। इस धमाके में दो लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, यह बम धमाका उस समय हुई, जब परिवार के लोग कार में सवार होकर दक्षिणी जिले से ग्रेश्क जाने के लिए निकले थे। इसी बीच इन लोगों को निशाना बनाकर फेंका गया बम कार से आकर टकराया और जोरदार धमाका हुआ।
तालिबान-अमरीका के बीच अहम समझौता
आपको बता दें कि अमरीका और तालिबान के बीच 29 फरवरी को कतर की राजधानी दोहा में एक एतिहासिक समझौता हुआ था। इस समझौते के तहत अमरीकी समेत अन्य विदेशी सैंनिकों की 14 महीने के भीतर अफगानिस्तान से वापसी होनी है। लेकिन इसमें एक शर्त रखी गई है कि तालिबान न तो आतंकी गतिविधियों में हिस्सा लेगा और न ही किसी आतंकी संगठन का समर्थन करेगा। हालांकि इस समझौते के बाद अफगानिस्तान में कई हमले हो चुके हैं।
अफगानिस्तान: काबुल में बड़ा आतंकी हमला, 29 की मौत, ISIS ने ली जिम्मेदारी
चूंकि तालिबान ने अफगान सरकार से मांग की थी कि तालिबानी कैदियों को रिहा किया जाए, पर अशरफ गनी सरकार ने साफ मना कर दिया था। इसके बाद तालिबान ने भी साफ कर दिया था कि जब तक तालिबानी कैदियों को रिहा नहीं किया जाएगा तब तक अफगान सरकार के खिलाफ जंग जारी रहेगी। हालांकि बाद में दोनों के बीच अहम समझौते हुए और अफगान सरकार तालिबानी कैदियों की रिहाई के लिए राजी हो गई।
इसी सिलसिले में बीते मंगलवार को ही तालिबान ने तीन सदस्यों की तकनीकी टीम समझौते के अनुरूप तालिबानी कैदियों की रिहाई की मॉनिटरिंग के लिए काबुल भेजी थी।