इमरान सरकार को बताया ‘कठपुतली सरकार’
बिलावल ने कहा कि देश के सभी राजनीतिक दल और समाज के लगभग हर वर्ग उनके खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, ऐसे में उनका अपना कार्यकाल पूरा कर पाना लगभग असंभव है। बिलावल ने इमरान सरकार को ‘कठपुतली सरकार’ कहकर संबोधित किया। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि बिलावल ने रविवार को जिन्ना पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल सेंटर पहुंचे थे। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए ये बयान दिया। बिलावल ने कहा कि इमरान सरकार देश को सही दिशा में ले जाने के काबिल नहीं है। इसी वजह से पाकिस्तान में हर कोई सरकार की ‘जनविरोधी’ नीतियों के खिलाफ खड़ा हुआ है।
कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा नहीं कर पायेंगे इमरान
बिलावल ने आगे कहा कि, ‘हम लोकतंत्र को पटरी से उतारने के किसी भी कार्य का हिस्सा नहीं बनेंगे। और नाहीं ऐसा करने की किसी को इजाजत देंगे। अब लोग इस कठपुतली सरकार से तंग आ चुके हैं।’ पीपीपी नेता ने कहा, ‘सभी राजनीतिक दल और व्यापारी, शिक्षक, डॉक्टर और श्रमिक सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग, सरकार के कामकाज और नीतियों से नाखुश हैं। ऐसे में मुझे यह कहने में जरा भी संकोच नहीं हो रहा है कि इमरान खान अपना कार्यकाल सफलतापूर्वक पूरा नहीं कर पायेंगे।’