मिली मेजॉरिटी
नवंबर में चुनाव जीतने के बाद भी बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुड पार्टी को मेजॉरिटी (बहुमत) नहीं मिला था। पर आज गुरुवार, 8 दिसंबर को पार्टी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया है कि उनको इज़रायल की संसद में मेजॉरिटी मिल गई है।
Dina Boluarte ने रचा इतिहास, बनी Peru की पहली महिला राष्ट्रपति
किस पार्टी ने दिया समर्थन? बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुड पार्टी को इज़रायल की ज्यूइश (Jewish) अल्ट्रा ऑर्थोडॉक्स पॉलिटिकल पार्टी शास (Shas) ने समर्थन दिया है। लिकुड पार्टी की तरफ से आज ही यह जानकारी देते हुए बताया गया कि दोनों पार्टियों में एग्रीमेंट हो गया है। अब जल्द ही इज़रायल में प्रधानमंत्री पद पर नेतन्याहू की वापसी होगी। लिकुड पार्टी की तरफ से यह साफ कर दिया गया है कि जल्द ही देश में सरकार बनाई जाएगी।
नेतन्याहू ने जारी किया बयान
लिकुड पार्टी को शास पार्टी के समर्थन मिलने के बाद नेतन्याहू ने बयान जारी किया है। नेतन्याहू ने अपने बयान में कहा, “हमने राइट विंग सरकार बनाने के लिए एक और स्टेप पूरा कर लिया है। जल्द ही हम इज़रायल की जनता के लिए सरकार का गठन करेंगे।”