एशिया

बांग्लादेश हिंसा पर शेख हसीना ने बोला झूठ, कहा- कोई मंदिर नहीं टूटा, हिंदुओं की जगह मुस्लिम ज्यादा मारे गए

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा हम इस घटना की भी जांच कर रहे हैं जिसमें एक व्यक्ति ने पवित्र कुरान की एक प्रति एक देवता के पैर के पास छोड़ दी थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर आक्रोश फैल गया था। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक हिंदुओं पर हमलों के संबंध में देश में कम से कम 71 मामले दर्ज किए गए हैं और लगभग 450 को सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
 

Oct 29, 2021 / 02:58 pm

Ashutosh Pathak

नई दिल्ली।
बांग्लादेश सरकार ने हाल में हुए सांप्रदायिक झड़पों को लेकर कहा है कि इस हिंसा में 6 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों में 4 मुस्लिम हैं और 2 हिंदू। कई जगह इसे मरने वालों की संख्या बढ़चढ़कर बताई जा रही है जो कि गलत है। बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने कहा है कि किसी के साथ बलात्कार नहीं हुआ और एक भी मंदिर को नष्ट नहीं किया गया। हालांकि देवी-देवताओं की प्रतिमाओं के साथ बर्बरता और हिंसा की गई है जो दुर्भाग्यपूर्ण थी और नहीं होनी चाहिए थी। सरकार ने तत्काल कारवाई में अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है और अब वे पुलिस हिरासत में हैं।
विदेश मंत्री ने मीडिया पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हिंसा को लेकर गलत ख़बरें शेख हसीना सरकार को शर्मिदा करने के लिए फैलाई गईं। उन्होंने कहा है कि हम दुर्गा पूजा समारोह के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा की जांच कर रहे हैं। हम हर गलत काम करने वाले को न्याय दिलाने को लेकर काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
-

रूस में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण, सरकार ने लगाया लाॅकडाऊन, ब्रिटेन के बाद जर्मनी में भी बढ़े केस

हम इस घटना की भी जांच कर रहे हैं जिसमें एक व्यक्ति ने पवित्र कुरान की एक प्रति एक देवता के पैर के पास छोड़ दी थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर आक्रोश फैल गया था। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक हिंदुओं पर हमलों के संबंध में देश में कम से कम 71 मामले दर्ज किए गए हैं और लगभग 450 को सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें
-

EPFO ने करीब साढ़े छः करोड़ लोगों के खाते में भेजा ब्याज का पैसा, जानिए कैसे करें पता आपको मिला या नहीं

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हिंसा भड़काने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के निर्देश देश के गृह मंत्री को दिए थे। उन्होंने गृहमंत्री से कहा था कि वह उन लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई शुरू करें, जिन्होंने धर्म का इस्तेमाल कर हाल में हिंसा भड़काई थी।

Hindi News / world / Asia / बांग्लादेश हिंसा पर शेख हसीना ने बोला झूठ, कहा- कोई मंदिर नहीं टूटा, हिंदुओं की जगह मुस्लिम ज्यादा मारे गए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.