एशिया

Sri Lanka Blasts: सीरियल ब्लास्ट में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के एक रिश्तेदार की मौत

श्रीलंका में रविवार को हुए थी सीरियल बम धमाके।
इस बम धमाके में 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई।
आतंकी संगठन आईएस ने ली हमले की जिम्मेदारी।

Apr 23, 2019 / 11:07 pm

anil mukati

Sri Lanka Blasts: सीरियल ब्लास्ट में बांग्लादेश पीएम शेख हसीना के 8 वर्षीय रिश्तेदार की मौत

नई दिल्ली। श्रीलंका में बीते रविवार को हुए सीरियल धमाके में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की रिश्तेदार की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पीएम शेख हसीना के आठ साल के एक रिश्तेदार की मौत हुई है। बता दें कि इस सीरियल धमाके में 300 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि 500 से अधिक लोग घायल हो गए।

Sri Lanka Blasts: दो आत्मघाती हमलावरों की हुई पहचान, मसाला व्यापारी के बेटे थे दोनों भाई

राष्ट्रपति ने सुरक्षा अधिकारियों पर कर सकते हैं कार्रवाई

बता दें कि मंगलवार को टेलीविजन के माध्यम से देश को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और देश की जनता को यह आश्वासन दिया की जो भी इस जघन्य अपराध के लिए जिम्मेदार हैं उन्हें सजा दी जाएगी। राष्ट्रपति ने कहा कि यह हमला हमारी सुरक्षा व्यवस्था और इंटेलीजेंस की भी विफलता थी। इसलिए एक दिन के भीतर देश के रक्षा बलों के प्रमुखों को बदलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि जब एजेंसियों को यह पता था उसके बावजूद हमारे देश के 300 नागरिक मारे गए, इसलिए मैं आने वाले हफ्ते में पुलिस और सुरक्षा बलों में बदलाव करते हुए फिर से पुनर्गठन करूंगा। मैं अगले 24 घंटों के भीतर रक्षा प्रतिष्ठानों के प्रमुखों को बदलने की उम्मीद करता हूं।

Sri Lanka Blasts: IS ने ली श्रीलंका में सीरियल ब्लास्ट की जिम्मेदारी

300 से अधिक की हुई मौत

बता दें कि रविवार को ईस्टर के मौके पर श्रीलंका में एक के बाद एक आठ सीरियल ब्लास्ट किए गए थे। जिसमें 300 लोगों की मौत हो गई जबकि 500 से अधिक लोग घायल हो गए। हमलावरों मे तीन चर्च औऱ पांच होटलों में ये धमाके किए थे। इस हमले की जिम्मेदारी दो दिन बाद यानी मंगलवार को आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली है। हालांकि दो आत्मघाती हमलावों की पहचान हो गई है, जिसका संबंध आईएसआईएस नहीं बल्कि स्थानीय कट्टर इस्लामिक संगठन नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) से था। दोनों ही सगे भाई एक मसाला व्यापारी के बेटे थे। बहरहाल आगे की जांच की जा रही है और हमलावरों की पहचान की जा रही है।

 

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / world / Asia / Sri Lanka Blasts: सीरियल ब्लास्ट में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के एक रिश्तेदार की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.