एशिया

चीन में पटरी से उतरी ट्रेन, 6 लोगों की मौत

पटरी से उतरकर घर से टकराई ट्रेन
चीन के हेनरी प्रांत की घटना
चीन में जारी है हादसों का सिलसिला

Apr 13, 2019 / 11:59 am

Siddharth Priyadarshi

बीजिंग। चीन में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। एक ट्रेन के पटरी से उतर जाने की घटना में कम से कम 6 लोगों के मारे जाने की खबर है। चीन में एक हाई स्पीड ट्रेन का इंजन और उसके पहले 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। पटरी से उतरने के बाद ट्रेन के डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए। ट्रेन के कुछ डिब्बों में लदा एल्यूमीनियम अयस्क बड़ी मात्रा में आसपास की जगह पर बिखर गया। घटना हेनरी प्रांत के गोंगई शहर में हुई।

शक्तिशाली भूकंप से फिर थर्राया इंडोनेशिया, सुनामी की चेतावनी जारी

पटरी से उतरी ट्रेन

चीन में 25 डिब्बों की तेज गति से चलती हुई ट्रेन साइडिंग से निकली और अचानक पटरी से उतर गई। ट्रेन के डिब्बे एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए। बताया जा रहा है कि ट्रेन ट्रैक के किनारे स्थित एक घर से टकराकर पलट गई। स्थानीय अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि एल्यूमीनियम के अयस्क ले जा रही एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने की इस घटना में घर पूरी तरह तबाह हो गया। इस हादसे में कम से कम 6 लोगों की मौत की खबर है। बचाव दल ने मध्य चीन में छह लोगों के शव बरामद किए हैं।

ट्रंप को पीछे छोड़ दुनिया के सबसे पॉपुलर लीडर बने पीएम नरेंद्र मोदी, फेसबुक ने जारी की सूची

जारी है जांच

बुधवार की रात लगभग 10:00 बजे चीन के हेनरी प्रांत के गोंगई शहर में पटरी से ट्रेन के उतरने की घटना के बाद रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया। एक घर से टकराने के बाद ट्रेन के 25 डिब्बों में से 15 पलट गए। चार चालक दल के सदस्यों और दो ग्रामीणों के शव मिलने के बाद शनिवार को खोज और बचाव अभियान समाप्त घोषित कर दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि बचाव के प्रयास मुश्किल थे क्योंकि चालक दल की आवास कार और पहले 14 वैगन पलट गए और एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए थे।अधिकारियों ने कहा कि प्रत्येक डिब्बे में में 60 टन एल्यूमीनियम अयस्क भरा हुआ था।अधिकारी अभी भी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

 

Hindi News / World / Asia / चीन में पटरी से उतरी ट्रेन, 6 लोगों की मौत

लेटेस्ट एशिया न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.