SCO विदेश मंत्रियों की बैठक में सुषमा स्वराज का संबोधन, कहा- श्रीलंका बम धमाकों ने ताजा किए पुलवामा के जख्म
चुनाव के बाद हिंसा का दौर
इंडोनेशियाई दंगा नियंत्रण पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि जकार्ता में बुधवार 22 मई 2019 को इंडोनेशिया के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रबोवो सबियंतो के समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ेने पड़े। उधर जकार्ता के गवर्नर ने कहा है कि चुनाव आयोग द्वारा पिछले महीने के चुनाव में जीत जोको विडोडो के जीत हासिल करने की पुष्टि के बाद मंगलवार रात जकार्ता के कुछ हिस्सों में गोलीबारी से 6 लोगों की मौत हो गई। पूर्व जनरल प्रबोवो सबियंतो के समर्थकों ने शांतिपूर्ण ढंग से यह आंदोलन शुरू किया था, लेकिन बुधवार को शाम होते होते यह हिंसक हो गया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के कई राउंड फायर किए।
भाइयों की तरह हैं भारत और चीन, पीएम मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच अच्छी केमिस्ट्री
8 की मौत, 200 लोग घायलइंडोनेशिया के गवर्नर अनीस बसवदन ने बताया कि हादसे में मरने वालों की संख्या 6 थी। इस हादसे में कम से कम 200 लोगों के घायल होने की सूचना थी। पुलिस ने इस मामले में अब तक एक सौ पचास से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया है। टेलीविजन फुटेज में अबंग जिले की सड़कों पर दर्जनों प्रदर्शनकारियों के पीछे से धुआं निकलता हुआ दिखा। कुछ लोग पटाखे फेंक रहे थे और सार्वजनिक बाड़ को तोड़ रहे थे। आपको बता दें कि जोको विडोडो ने दुनिया के तीसरे सबसे बड़े लोकतंत्र में कुल 154 मिलियन वोटों में से 85 मिलियन से अधिक वोट हासिल किए, लेकिन विरोधी उम्मीदवार प्रबोवो ने पत्रकारों को बताया कि उनका यह विश्वास है कि चुनाव में व्यापक धोखा हुआ है।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..