एशिया

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के दोनों पदों पर पीटीआई का कब्जा, इमरान के करीबी असद कैसर बने स्पीकर

पीटीआई के असद कैसर पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के नए स्पीकर चुन लिए गए हैं। जबकि कासिम सूरी ने डिप्टी स्पीकर का चुनाव जीता है।

Aug 15, 2018 / 04:54 pm

mangal yadav

पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के दोनों पदों पर पीटीआई का कब्जा, इमरान के करीबी असद कैसर बने स्पीकर

इस्लामाबादः पाकिस्तान में इमरान खान के नेतृत्व में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी(पीटीआई) की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है। नेशनल असेंबली में पीटीआई के असद कैसर ने स्पीकर का चुनाव जीत लिया है। असद को कुल 176 वोट मिले जबकि विपक्षी उम्मीदवार खुर्शीद शाह को 146 मत मिले। वोटों की गिनती के दौरान आठ वोट रद्द कर दिए गए। स्पीकर पद के लिए इमरान खान ने पार्टी नेता असद कैसर को नामित किया था जबकि पीपीपी के खुर्शीद शाह विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार थे। असद कैसर की जीत के बाद इमरान खान का प्रधानमंत्री बनना लगभग तय हो गया है।

कासिम सूरी बने डिप्टी स्पीकर
पीटीआई नेता कासिम सूरी को डिप्टी स्पीकर चुना गया है। विपक्षी उम्मीदवार असद महमूद चुनाव हार गए हैं। विपक्षी एकता को धराशायी करते हुए इमरान खान की पार्टी ने स्पीकर और डिप्टी स्पीकर दोनों पदों पर कब्जा जमा लिया है। कासिम सूरी के समर्थन में कुल 174 वोट पड़े। इन मतों में पीटीआई के 150 और बाकी 24 वोट सहयोगी दलों के थे।

18 अगस्त को पीएम पद की शपथ लेंगे इमरान
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी(पीटीआई) ने प्रधानमंत्री पद के लिए इमरान खान को नामित किया है जबकि विपक्षी उम्मीदवार के तौर नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ हैं। सदन में बहुमत साबित करने के बाद इमरान खान 18 अगस्त को राष्ट्रपति भवन में शपथ लेंगे।

ये पार्टियां दे रही हैं पीटीआई को समर्थन
बता दें कि इमरान खान की पार्टी पीटीआई को मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट, बलूचिस्तान अवामी पार्टी (बीएपी), बलूचिस्तान नेशनल पार्टी (बीएनपी), पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल), ग्रैंड डेमोक्रेटिक एलायंस (जीडीए) और अवामी मुस्लिम लीग और जमोरी वतन पार्टी समेत कुछ निर्दलीय सांसदों का समर्थन प्राप्त है। इमरान खान को चुनौती देने के लिए नवाज शरीफ की पार्टी ने पीएमएल-एन ने अपनी धुर विरोधी पीपीपी से हाथ मिला लिया है। जबकि 15 सीटों वाली मुत्तहिदा मजलिस-ए-अमल (एमएमए) भी नवाज शरीफ की पार्टी के साथ खड़ी है। लेकिन इसके बावजदू विपक्षी गठबंधन सदन में कोई भी सीट जीतने में कामयाब नहीं रहा।

Hindi News / world / Asia / पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के दोनों पदों पर पीटीआई का कब्जा, इमरान के करीबी असद कैसर बने स्पीकर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.