एशिया

अनवर इब्राहिम बने मलेशिया के नए प्रधानमंत्री, देश के दसवें पीएम

Malaysia’s New Prime Minister: मलेशिया के नेता अनवर इब्राहिम को देश का नया प्रधानमंत्री चुन लिया गया है।

Nov 24, 2022 / 12:27 pm

Tanay Mishra

Anwar Ibrahim

मलेशिया की रिफॉर्मिस्ट पाकाटन हरापन (Reformist Pakatan Harapan) पार्टी के वरिष्ठ नेता अनवर इब्राहिम (Anwar ibrahim) को देश का नया प्रधानमंत्री चुन लिया गया है। अनवर लंबे समय से देश का प्रधानमंत्री बनने का इंतज़ार कर रहे थे और आखिरकार आज 24 नवंबर को उनका यह इंतज़ार खत्म ही हो गया। इससे पहले अनवर लंबे समय तक मलेशिया (Malaysia) में विपक्ष के नेता भी रह चुके है।


सुल्तान अब्दुल्लाह सुल्तान अहमद शाह ने लिया फैसला

अनवर को देश का नया प्रधानमंत्री बनाने का फैसला देश के राजा सुल्तान अब्दुल्लाह सुल्तान अहमद शाह (Sultan Abdullah Sultan Ahmad Shah) ने लिया है। इस बात की जानकारी मलेशिया के पैलेस ने देते हुए बताया कि अनवर देश की नई सरकार के प्रमुख बनेंगे। इसके लिए मलेशियाई राजा के पैलेस ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है।



https://twitter.com/hashtag/BREAKING?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

यूरोपीय संसद ने रूस को घोषित किया ‘स्टेट स्पॉन्सर ऑफ टेररिज़्म’



बने देश के दसवें प्रधानमंत्री

आज प्रधानमंत्री चुने जाने के साथ ही अनवर मलेशिया के दसवें प्रधानमंत्री बन गए है। इससे पहले भी वह प्रधनमंत्री बनने की कोशिश कर चुके है, पर उन्हें इसमें सफलता नहीं मिली। पर आज आखिरकार उन्हें मलेशिया की सरकार चलाने की ज़िम्मेदारी मिल गई है।



चुनाव में पूर्ण बहुमत न आने पर लिया गया फैसला

हाल ही में मलेशिया में प्रधानमंत्री पद के लिए हुए चुनाव में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला था। हालांकि अनवर को सबसे ज़्यादा सीटें मिली थी। इस चुनावी नतीजे के बाद ही सुल्तान अब्दुल्लाह सुल्तान अहमद शाह द्वारा अनवर इब्राहिम को मलेशिया का प्रधनमंत्री बनाने का फैसला लिया गया।

anwar_ibrahim_1.jpg


यह भी पढ़ें

रूस ने किया यूक्रेन के अस्पताल पर हमला, नवजात शिशु की हुई मौत

Hindi News / world / Asia / अनवर इब्राहिम बने मलेशिया के नए प्रधानमंत्री, देश के दसवें पीएम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.