अफगानिस्तान में तालिबानी दहशतगर्दों की वजह से स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। जब से अमरीकी सैनिकों की यहां से वापसी शुरू हुई है, तब से तालिबान लगातार अपनी मौजूदगी यहां मजबूत करता आ रहा है। तालिबानी हुक्मरानों का दावा है कि उसने 90 प्रतिशत इलाकों पर कब्जा कर लिया है।
वहीं, अफगानिस्तान सरकार इससे इनकार कर रही है। इससे अलग, अफगानिस्तान सरकार ने तालिबानियों पर एयरस्ट्राइक किए जाने का दावा किया है, जिसमें करीब ढाई आतंकियों के मारे जाने और 90 अन्य के घायल होने की बात कहीं जा रही है।
अफगानिस्तान सरकार की मानें तो उसने तालिबान के 254 आतंकियों को बमबारी में मार गिराया है। वहां की सरकार ने इस पर एक वीडियो भी जारी किया है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि तालिबान के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की जा रही है। महज 6 सेकेंड का यह वीडियो अफगानिस्तान की सेना की ओर से जारी किया गया है। इसमें सरकार की ओर से दावा किया गया है कि जिन ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की गई, वहां आतंकी छिपे थे। धुएं के गुबार के बीच सबकुछ जमींदोज हो गया।
यह भी पढ़ें
- नई शुरुआत: भारत आज से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की कमान संभालने जा रहा, जानिए किन प्रमुख मुद्दों पर होगी पहल
यही नहीं, बीते 24 घंटे के दौरान गजनी, कंधार, हेरात, फराह, जोजजान, बल्ख, समांगन, हेलमंद, तखर, कुंदुज, बलगान, काबुल और कपिसा राज्यों में एयरस्ट्राइक के बाद 254 तालिबान आतंकी मारे गए। इसमें 97 आतंकी घायल भी हुए हैं। दावा किया जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों के बड़े हिस्से पर कब्जा करने के बाद तालिबान ने राज्यों की राजधानियों को घेर लिया है। रविवार रात उन्होंने अफगानिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर और तालिबानियों के पूर्व गढ़ कंधार में हवाई अड्डे पर तीन रॉकेट दागे। यह भी पढ़ें
-