पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर ऐसी अपुष्ट खबरें सामने आ रही हैं कि कुछ अज्ञात लड़ाकू विमानों के कराची के ऊपर उड़ान भरी। खबर आने के बाद पूरे शहर में ब्लैकआउट कर दिया गया था। सोशल मीडिया पर हवा में उड़ते लड़ाकू विमानों के वीडियो पाकिस्तान में शेयर किए जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर कराची के स्थानीय लोगों के हवाले से कई ट्वीट किए गए हैं। इस खबर के बाद पाकिस्तानी एयरफोर्स के विमान भी कराची के आसमान में उड़ान भरते दिखाई दिए। हालांकि पाकिस्तान ने ऐसी खबर की पुष्टि नहीं की है। इन खबरों से पाकिस्तान की आवाम में डर का माहौल छाया हुआ है।
गौरतलब है कि पुलवामा हमले में कश्मीर में मारे गए 40 जवानों का बदला लेने के लिए भारतीय वायुसेना ने बीते साल पाकिस्तान स्थित बालाकोट में बड़ी कार्रवाई की थी। यहां पर जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन के सरगना मसूद अजहर द्वारा संचालित आतंकी कैंपो को भारतीय वायुसेना के विमानों ने ध्वस्त कर दिया था।। भारतीय वायुसेना के विमानों सुबह के वक्त बड़ा हमला किया था। इसमें सैंकड़ों आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी।