अब इसी कड़ी में बुधवार को अफगानिस्तान के उत्तरी भाग स्थित एक सैन्य शिविर को निशाना बनाकर बड़ा आत्मघाती हमला किया गया। इस आत्मघाती हमले में 6 अफगान सैनिकों की मौत गई।
अमरीकी सेना के साथ अचानक काबुल पहुंच गए ट्रंप, कहा- तालिबान के साथ फिर से शुरू हुई वार्ता
रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में इस हमले के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया है। बताया जा रहा है कि हमलावरों द्वारा विस्फोटक से भरे एक कार में विस्फोट करने के फौरन बाद ही आतंकियों ने सैन्य परिसर पर हमला बोल दिया। इस बीच सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ भी हुई।
मंगलवार को दौलताबाद में आतंकियों ने किया था हमला
बता दें कि इस हमले के बाद से मंत्रालय की ओर से एक बयान जारी किया। बयान में बताया गया है कि आतंकियों ने बाल्क प्रांत घटना को अंजाम दिया है। हालांकि अभी तक इस हमले को लेकर किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
मंत्रालय ने यह भी बताया है कि विस्फोट और उसके बाद हुए आतंकवादी हमले में तीन अफगान सैनिक घायल हुए हैं। प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता मुनिर फरहाद ने कहा कि परिसर के भीतर मुठभेड़ घंटों जारी रही। उसके बाद आतंकवादियों को वहां से खदेड़ दिया गया।
बाल्क क्षेत्र में सक्रिय है तालिबान
मालूम हो कि बाल्क क्षेत्र में हालिया दिनों में तालिबान काफी सक्रिय हो गए हैं। इससे पहले मंगलवार को आतंकवादियों ने प्रांत की दौलताबाद जिले के एक चेकनाके पर हमला किया था।
अफगानिस्तान: वायुसेना ने तोड़ डाली तालिबान की कमर, हवाई हमले में मार गिराए 9 आतंकी
इस हमले में कम से कम सात अफगान सैनिक मारे गए थे, जबकि छह अन्य घायल हो गए थे। हमले में घायल हुए तीन सैनिक और तीन खुफिया विभाग के एजेंट थे। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने उस हमले की जिम्मेदारी ली थी।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.