शुरूआती रिपोर्ट के मुताबिक, बताया जा रहा है कि गोलीबारी की घटना के बाद यह जबरदस्त विस्फोट हुआ। सबसे बड़ी बात कि यह धमाका ऐसे जगह में किया गया, जहां पर कई अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और राहत सहायता एजेंसियों के कार्यालय हैं।
अफगानिस्तान में कुंदुज सिटी के पास बम धमाका, 6 सुरक्षाबलों की मौत
इस घटना को लेकर गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने जानकारी दी कि यह बम विस्फोट ग्रीन विलेज के पास पीडी 9 में एक कार में किया गया है। बम धमाके के बाद क्षेत्र के एक ईंधन स्टेशन में आग लग गई। उन्होंने आगे बताया कि विस्फोट के बाद सुरक्षाबलों ने फौरन आस-पास के इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमलावर की तलाश की जा रही है।
बता दें कि इस धमाके की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। तालिबान ने इससे एक दिन पहले हुए धमाके की भी जिम्मेदारी ली थी, जिसमें करीब 9 लोगों की मौत हो गई थी।
कुंदुज शहर में तालिबान और सेना के बीच संघर्ष
सेना और तालिबान के बीच अफगानिस्तान के बड़े शहरों में से एक कुंदुज शहर में संघर्ष चल रहा है। सेना बीते चार दिनों से तालिबान के खिलाफ कुंदुज में अभियान चला रही है।
इस बीच शनिवार और रविवार को दो बड़े हमले हुए जिसमें कई सुरक्षा बलों की मौत हो गई, तो कई आम लोग भी इसमें मारे गए।
इसके अलावा सेना ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तालिबान के 35 से अधिक आतंकियों को मार गिराया। तालिबान ने कुंदुज शहर में कब्जा करने के लिए अक बड़े अस्पताल को निशाना बनाया और मरीजों को बंधक बना लिया था।
सेना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुंदुज शहर को तालिबान के कब्जे से छुड़ाया, हालांकि अभी भी तालिबान और सेना के बीच संघर्ष जारी है।