टोलो न्यूज के अनुसार, प्रांतीय पुलिस प्रमुख जनरल नदीम खान ने बताया कि तालिबान के आत्मघाती हमलावरों ने इस हमले को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि इस हमले में कई सुरक्षाबल भी घायल हो गए हैं। हालांकि अभी तक इस मामले की जानकारी नहीं दी गई है कि कितने सुरक्षाबल घायल हुए हैं।
बलूचिस्तान: पुलिस लाइन्स में तीन आतंकी ढेर, एक पुलिसकर्मी की मौत
बता दें कि अफगान युद्ध के 19 साल पूरे होने पर अमरीकी विशेष दूत जल्माय खलीलजाद शांति वार्ता के लिए अफगानिस्तान आए हैं। उनका यह सातवां दौरा था। इसके एक दिन बाद ही इस घटना को अंजाम दिया गया है।
एक दिन पहले 25 सुरक्षाबलों की मौत
मालूम हो कि अफगानिस्तान के बागलान प्रांत में शनिवार को तालिबानी विद्रोहियों के हमले में सरकार समर्थित 24 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, राज्य के गर्वनर फजलुदीन मुरादी ने बताया था कि तालिबान विद्रोहियों ने शनिवार को तड़के नहरीन जिले में सरकार समर्थित सुरक्षा चौकियों पर बड़े पैमाने पर हमला किया जिसमें 24 सुरक्षाकर्मी मारे गए और नौ अन्य घायल हो गए।
बाथरूम में रखे बारूद से हुआ धमाका,दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत
अधिकारी ने कहा कि हमले की जांच की जा रही है। हालांकि तालिबान ने अभी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। अफगानिस्तान में शांति वार्ता की पहल के बीच आतंकवादी समूहों ने हाल ही में अफगान सुरक्षा बलों के खिलाफ हमले बढ़ा दिए हैं।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.