एशिया

Kabul में गवर्नर के काफिले पर आत्मघाती हमला, आठ लोगों की मौत, 30 से अधिक घायल

Highlights

ये घटना तब घटी जब गवर्नर अपने गेस्ट हाउस से कार्यालय के बीच यात्रा कर रहे थे।
चार नागरिक सहित गवर्नर के चार गार्ड की मौत हो गई है।

Oct 05, 2020 / 07:06 pm

Mohit Saxena

अफगानिस्तान में बम धमाका।

काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) में सोमवार को सुबह के वक्त लगमन के गवर्नर रहमतुल्लाह यार्मल के काफिले पर एक आत्मघाती हमला किया गया। गवर्नर के प्रवक्ता असदुल्लाह डावलात्जई के अनुसार काफिले पर विस्फोटक से हमला किया गया। अचानक हमलावर ने सामने आकर अपने आपको को उड़ा लिया। इस घटना में गवर्नर बाल-बाल बच गए, मगर आठ लोगों की मौत हो गई है। 30 से अधिक लोग घायल हो गए।
https://twitter.com/ANI/status/1313038074096488448?ref_src=twsrc%5Etfw
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गवर्नर के प्रवक्ता ने बताया कि आत्मघाती हमले का निशाना राज्यपाल थे। ये घटना तब घटी जब वे अपने गेस्ट हाउस से कार्यालय के बीच यात्रा कर रहे थे। आंतरिक मंत्रालय के अनुसार घटना में चार नागरिक सहित गवर्नर के चार गार्ड की मौत हो गई है।
वहीं 38 नागरिक के घायल होने की खबर है। अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। तालिबान को इस हमले का जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। हालांकि संगठन ने इस मामले को जवाब नहीं दिया है।

Hindi News / World / Asia / Kabul में गवर्नर के काफिले पर आत्मघाती हमला, आठ लोगों की मौत, 30 से अधिक घायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.