काबुल स्थित उम्मीदवार के कार्यालय पर हुए आत्मघाती हमले में 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 अन्य घायल हो गए। इस बारे में अफगान प्रशासन की ओर से सोमवार को जानकारी साझा की गई।
28 सितंबर को होने वाले हैं उपराष्ट्रपति चुनाव
प्रशासन के मुताबिक पूर्व खुफिया प्रमुख अमरुल्लाह सालेह के कार्यालय के पास रविवार की शाम को 4.30 बजे कार विस्फोट हुआ। बता दें कि सालेह 28 सितंबर को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार हैं। यही नहीं वे अशरफ गनी के साथी के रूप में भी जाने जाते हैं। गृह मंत्रालय की प्रवक्ता नसरत रहीमी ने मीडिया को बताया, ‘इस हमले में 20 लोगों की मौत हो गई। घटना में 50 लोग घायल भी हुए हैं। मारे गए लोगों में चार सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं।’
अफगानिस्तान: गजनी बम धमाके चार लोगों की मौत, 20 से ज्यादा घायल
आत्मघाती हमलावर सहित चारों हमलावर मारे गए
बताया जा रहा है कि तीन हमलावर कार्यालय के चार मंजिली इमारत में कई घंटों तक छिपे रहे। हमलावरों को वहां से निकालने के लिए सुरक्षा बलों ने एक अभियान चलाया। ऑपरेशन आधी रात तक चला। इसके बाद खुलासा हुआ कि हमले में आत्मघाती हमलावर सहित चारों हमलावर मारे गए हैं। इसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 24 हो गई है।