scriptAfghanistan में सिलसिलेवार चार बम धमाके, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट | Afghanistan kabul city bomb Blast | Patrika News
एशिया

Afghanistan में सिलसिलेवार चार बम धमाके, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Highlights

बम ब्लास्ट (Bomb blast) आबादी वाले क्षेत्र में हुआ, अभी किसी के हताहत की कोई सूचना नहीं है।
11 फरवरी को काबुल (Kabul) के पीडी-5 स्थित मार्शल फहीम मिलिट्री एकेडमी पर हुआ था आतंकी हमला।

May 11, 2020 / 02:12 pm

Mohit Saxena

bomb blast
नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में एक के बाद एक लगातार चार बम धमाके हुए। ये बम धमाके पीडी-4 एरिया के ताहिया मस्कान क्षेत्र में हुए। अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। सुरक्षा एजेंसियां को अलर्ट कर दिया गया है। बम ब्लास्ट आबादी वाले क्षेत्र में हुआ है। सड़क पर चल रहे राहगीरों में अचानक अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।
Coronavirus से संक्रमित देशों में Russia का पांचवां स्थान, दो लाख से अधिक मामले सामने आए

इससे पहले 11 फरवरी, 2020 को काबुल के पीडी-5 स्थित मार्शल फहीम मिलिट्री एकेडमी पर आतंकी हमला हुआ था। ये एक फिदायनी हमला था। यह हमला उस वक्त हुआ था, जब कर्मचारी और कैडेट एकेडमी में जा रहे थे। इस हमले में पांच जवानों और दो स्थानीय लोगों की मौत हुई थी और कई घायल हो गए थे।
बीते साल सितंबर में भी काबुल में फिदायीन हमला हुआ था। पीडी-9 स्थित मिनिस्टरी ऑफ डिफेंस की इमारात के पास एक आत्मघाती हमला किया गया था। इसमें 22 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 38 लोग घायल हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी तालीबान ने ली थी।
कोरोना संकट के बीच बड़े धमाकों की गूंज के बीच काबुल ये बड़ा धमाक है। जानकारी के मुताबिक, अफगानिस्तान की राजधानी में बड़ी तबाही का मंसूबा पाले आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। बम ब्लास्ट से डर कर लोग इधर उधर भागने लगे तो वहीं सुरक्षा एजेंसियां एलर्ट पर हो गई।

Hindi News / world / Asia / Afghanistan में सिलसिलेवार चार बम धमाके, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो