एशिया

Afghanistan: जुमे की नमाज के दौरान IED धमाका, इमाम समेत चार की मौत

HIGHLIGHTS

अफगानिस्तान ( Afghanistan ) की राजधानी काबुल ( Kabul ) स्थित एक मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान IED धमाका में इमाम सहित 4 की मौत हो गई।
अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने बताया है कि IED को मस्जिद के अंदर छिपाकर रखा गया था।

 

Jun 12, 2020 / 05:09 pm

Anil Kumar

Afghanistan: IED blast in Sher Shah Suri Mosque during prayers

काबुल। अफगानिस्तान ( Afghanistan ) में अमरीका और तालिबान ( America and Taliban ) के बीच शांति वार्ता होने के बाद भी लगातार हमले हो रहे हैं। अब इसी कड़ी में शुक्रवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित एक मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान आतंकियों ने एक बड़े हमले को अंजाम ( IED Blast In Mosque ) दिया। इस हमले में मस्जिद के इमाम समेत चार लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, काबुल के पश्चिम स्थित शेरशाह सूरी मस्जिद में IED से धमाका किया गया। इस धमाके में कई लोग घायल भी हो गए हैं। बता दें कि इससे पहले 2 जून को काबुल के डाउन टाउन में वजीर अकबर खान मस्जिद में भी विस्फोट हुआ था।

UN रिपोर्ट में खुलासा, पाकिस्तान खुद ही कई बार कबूल चुका है अपनी आतंकी गतिविधियां

इस धमाके में मस्जिद के इमाम मोहम्मद अयाज नियाजी की मौत हो गई थी। हालांकि इस घटना की जिम्मेदारी किसी भी संगठन ने नहीं ली थी।

https://twitter.com/hashtag/Afghanistan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

आंतरिक मंत्रालय ने की हमले की पुष्टि

अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने इस हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के कारण मस्जिद में कम लोग नमाज करने पहुंचे थे। यही कारण है कि इस विस्फोट की चपेट में कम लोग आए हैं।

अफगानिस्तान में तालिबानी हमले में 7 पुलिसकर्मियों की मौत, तीन घायल

इस हमले की जानकारी मिलने के बाद फौरन मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और जांच शुरू कर दी। मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने भी पूरे घटना की जांच की। बताया जा रहा है कि विस्फोटक को मस्जिद के अंदर छिपा कर रखा गया था।

आपको बता दें कि अफगान सरकार और तालिबान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा हुई थी, जिसके तहत अफगानिस्तान ने 900 तालिबानी कैदियों को बीते महीने रिहा कर दिया गया है। इसमें से 600 काबुल स्थित कुख्यात बगडाम ( Bagram ) जेल में बंद थे। अफगान सरकार ने तालिबान की तरफ से ईद-उल-फितर के मौके पर तीन दिवसीय युद्धविराम प्रस्ताव के जवाब में कैदियों की रिहाई का ऐलान किया था।

Hindi News / world / Asia / Afghanistan: जुमे की नमाज के दौरान IED धमाका, इमाम समेत चार की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.