एशिया

Afghanistan Crisis: अमरीका ने काबुल एयरपोर्ट के तीन गेट से हटाया अपना कब्जा, तालिबान को सौंपा सुरक्षा का जिम्मा

Afghanistan Crisis: अब सिर्फ एक ही हिस्‍से में अमरीका का नियंत्रण बना हुआ है। एयरपोर्ट के पूर्वी गेट पर बीते दिनों बम ब्लास्ट में 170 अफगान नागरिकों की मौत हो गई थी।

Aug 29, 2021 / 04:40 pm

Mohit Saxena

kabul airport

काबुल। अमरीका (America) और गठबंधन बलों ने काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) के तीन फाटकों का नियंत्रण तालिबा (Taliban) न को सौंप दिया है। अब सिर्फ एक ही हिस्‍से में अमरीका का नियंत्रण बना हुआ है। एक अधिकारी ने रविवार को स्थानीय मीडिया को इस बात की जानकारी दी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने बताया कि अमरीकी सैनिकों का एयरपोर्ट के एक छोटे से हिस्से पर नियंत्रण है। यह क्षेत्र वह हिस्सा है, जहां हवाई अड्डे का रडार सिस्टम स्थित है।

ये भी पढ़ें: तालिबान दे रहा शांति के संदेश, कहा-वह भारत समेत सभी देशों से बेहतर संबंध स्थापित करना चाहता है

विशेष बलों की एक यूनिट को तैनात किया

तालिबान ने करीब दो हफ्ते पहले हवाईअड्डे के मुख्य द्वार पर विशेष बलों की एक यूनिट को तैनात किया था। उनका कहना है कि वे एयरपोर्ट की सुरक्षा और तकनीकी जिम्मेदारी संभालने को तैयार हैं। अमरीका ने तालिबान के एयरपोर्ट के फाटक का नियंत्रण ऐसे समय पर सौंपा है, जब कुछ दिन पहले 26 अगस्त को आईएस-के आतंकवादियों ने पूर्वी द्वार पर आत्मघाती हमला किया था। इसमें 170 अफगान और 13 अमेरिकी सैनिकों की मौत हो गई।

दर्जनों विमानों ने एयरपोर्ट से उड़ान भरी

इससे पहले तालिबान ने विश्वास दिलाया है कि अमरीकी सेना के जाने के बाद एक समूह के विशेष बल, तकनीकी पेशेवरों और योग्य इंजीनियरों की एक टीम हवाई अड्डे के सभी प्रभार को संभालने के लिए तैयार है। शनिवार देर रात सैन्य विमानों समेत दर्जनों विमानों ने एयरपोर्ट से उड़ान भरी। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 31 अगस्त को समय सीमा तय की है। सभी अमरीकी और गठबंधन बल इस अवधि के अंदर देश छोड़ देंगे।

ये भी पढ़ें: आखिर तालिबानी चीफ हैबतुल्लाह अखुंदजादा बीते छह माह से कहां है गायब? रिपोर्ट में किया ये दावा

तालिबान ने काबुल के निवासियों से सरकारी वाहन, हथियार और गोला-बारूद उनको सौंपने के निर्देश दिया है। काबुल में रहने वाले सभी लोगों को ‘वाहन, हथियार और गोला-बारूद या किसी भी अन्य चीजों को सरकार को वापस करना होगा। इसके लिए बकायदा घोषणा की गई है।

Hindi News / World / Asia / Afghanistan Crisis: अमरीका ने काबुल एयरपोर्ट के तीन गेट से हटाया अपना कब्जा, तालिबान को सौंपा सुरक्षा का जिम्मा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.