मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना के भारतीय समय अनुसार गुरुवार देर रात की है। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने बताया कि ‘आतंकवादियों ने पुल-ए-आलम शहर में एक कार में बम विस्फोट किया, इसमें कम से कम 8 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 30 अन्य लोग घायल हो गए।’
सुरक्षा चौकी पर कार की जांच हुई थी अफगान गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक आरियन के अनुसार हमले में मारे गए अधिकतर लोग आम नागरिक थे। पुलिस का कहना है कि जिनकी जानें कार बम धमाके में हुई है, उनमें कार सवार भी थे, जिन्हें सुरक्षा चौकी पर जांच के लिए रोका गया था। माना जा रहा है कि इस बड़ी चूक के कारण बम धमाके में इतने लोगों की जान गई है। वहीं, जिस अस्पताल में घायलों को ले जाया गया था, वहां मौजूद गवाहों का कहना है कि बम धमाके के घायलों में कई बच्चे भी शामिल हैं। अभी किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी से तत्काल इनकार कर दिया है।
तालिबान (Taliban) ने कही है युद्धविराम की बात गौरतलब है कि तालिबान ने 28 जुलाई को कहा था कि वे ईद-अल-अजहा जो कि मुसलमानों के अहम त्योहारों में माना जाता है, इस दौरान अफगानिस्तान में तीन दिवसीय युद्धविराम का पालन करेंगे। यह त्योहार शुक्रवार को शुरू होगा और तीन अगस्त को खत्म होगा। तालिबान और अमरीका के बीच शांति समझौते को लेकर लगातार बातचीत चल रही है। दोनों के बीच कुछ शर्तों को लेकर मतभेद है। तालिबान सरकार में हिस्सेदारी चाहता है, वहीं अफगान सरकार के नुमाइंदे इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि इससे देश में कट्टरपंथ को बढ़ावा मिलेगा और जनता पर अत्याचार होंगे।