तालिबान ने सरकार को दी सीधी धमकी, कहा- चुनावी रैलियों को बनाया जाएगा निशाना गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी के अनुसार विस्फोट पश्चिमी काबुल में स्थानीय समयानुसार सुबह करीब नौ बजे हुआ। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह विस्फोट पुलिस मुख्यालय को निशान बनाकर किया गया था। इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है।
सरकार के अधिकारिक बयान के अनुसार काबुल के पश्चिम में यह विस्फोट एक कार बम धमाका था, जिसने जिले के छह पुलिस मुख्यालय को निशाना बनाया। वहीं नेशनल डायरेक्टोरेट ऑफ सिक्योरिटी (एनडीएस) के अनुसार काबुल के दो हिस्सों में स्पेशल ऑपरेशन खत्म हुआ है। इसमें दो लड़ाकों की मौत हो गई है।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..