गौरतलब है कि अफगानिस्तान के जलालाबाद में आत्मघाती हमले में 20 लोगों की मौत हो गई । इसमें मरने वाले में सिख और हिंदू भी शामिल हैं।
•Jul 02, 2018 / 03:30 pm•
Prashant Jha
अफगान के राजदूत ने आतंकवाद मुद्दे पर की मोदी की तारीफ, भारत-अफगानिस्तान आतंक से पीड़ित
नई दिल्ली: अफगानिस्तान के जलालाबाद में आतंकी हमले के बाद भारत में अफगानिस्तान के राजदूत शाहीद मोहम्मद अब्दली ने हमले की निंदा की है। अब्दली ने कहा कि अफगानिस्तान में हर दिन आतंकी हमले हो रहे हैं। भारत और अफगानिस्तान दोनों आतंक से पीड़ित है। आतंक से मुक्ति के लिए भारत और अफगान को पूरी दुनिया के साथ खड़ा रहना होगा। इस दौरान अफगानिस्तान के राजदूत मोहम्मद अब्दली ने आतंकवाद से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साहस और बहादुरी की सराहना की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी आतंकवादी समूहों को खात्मा करने के लिए मजबूती से खड़े हैं। अफगान के राजदूत ने इस दौरान इशारों इशारे में पाकिस्तान पर भी निशाना साधा। अब्दली ने कहा कि अफगानिस्तान में आतंकी हमले की जिम्मेदारी दाइश ने भले ही ली हो लेकिन ज्यादातर हमले सीमा पार से हो रहे हैं। हालांकि एजेंसियां यह पता लगाने में नाकाम हो रही है।
Hindi News / world / Asia / आतंकवाद के मुद्दे पर अफगानिस्तान के राजदूत ने की मोदी की तारीफ, भारत-अफगान आतंक से पीड़ित