एशिया

आतंकवाद के मुद्दे पर अफगानिस्तान के राजदूत ने की मोदी की तारीफ, भारत-अफगान आतंक से पीड़ित

गौरतलब है कि अफगानिस्तान के जलालाबाद में आत्मघाती हमले में 20 लोगों की मौत हो गई । इसमें मरने वाले में सिख और हिंदू भी शामिल हैं।

Jul 02, 2018 / 03:30 pm

Prashant Jha

अफगान के राजदूत ने आतंकवाद मुद्दे पर की मोदी की तारीफ, भारत-अफगानिस्तान आतंक से पीड़ित

नई दिल्ली: अफगानिस्तान के जलालाबाद में आतंकी हमले के बाद भारत में अफगानिस्तान के राजदूत शाहीद मोहम्मद अब्दली ने हमले की निंदा की है। अब्दली ने कहा कि अफगानिस्तान में हर दिन आतंकी हमले हो रहे हैं। भारत और अफगानिस्तान दोनों आतंक से पीड़ित है। आतंक से मुक्ति के लिए भारत और अफगान को पूरी दुनिया के साथ खड़ा रहना होगा। इस दौरान अफगानिस्तान के राजदूत मोहम्मद अब्दली ने आतंकवाद से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साहस और बहादुरी की सराहना की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी आतंकवादी समूहों को खात्मा करने के लिए मजबूती से खड़े हैं। अफगान के राजदूत ने इस दौरान इशारों इशारे में पाकिस्तान पर भी निशाना साधा। अब्दली ने कहा कि अफगानिस्तान में आतंकी हमले की जिम्मेदारी दाइश ने भले ही ली हो लेकिन ज्यादातर हमले सीमा पार से हो रहे हैं। हालांकि एजेंसियां यह पता लगाने में नाकाम हो रही है।

https://twitter.com/hashtag/JalalabadAttack?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/JalalabadAttack?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
पीएम मोदी ने निंदा की

अफगानिस्तान के जलालाबाद में मारे गए पीड़ित परिवार से मुलाकात की। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पीड़ित सिख परिवार से मुलाकात करेंगी। इससे पहले पीएम मोदी ने की आतंकी हमले की निंदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अफगानिस्तान के जलालाबाद में हुए आतंकी हमले की सोमवार को कड़ी निंदा की। मोदी ने काबुल को भारत की ओर से मदद की पेशकश की है। मोदी ने ट्वीट कर कहा, “हम अफगानिस्तान में हुए आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा करते हैं। ये अफगानिस्तान की बहुसांस्कृतिक संरचना पर हमला है। मेरी संवेदना शोकग्रस्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।” मोदी ने कहा, “भारत इस दुख की घड़ी में अफगानिस्तान सरकार की सहायता के लिए तैयार है।”
आत्मघाती हमले में 20 लोगों की मौत

गौरतलब है कि जलालाबाद में रविवार को आत्मघाती हमले में 20 लोगों की मौत हो गई । वहीं 15 लोग जख्मी हो गए। मरने वालों में सिख और हिंदू लोग भी शामिल हैं। पूर्वी नंगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद में जोरदार विस्फोट हुआ। अफगान राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ वहां प्रांतीय अधिकारियों और समाज के प्रमुख लोगों के साथ बैठक के लिए यहां पहुंचे थे।

Hindi News / world / Asia / आतंकवाद के मुद्दे पर अफगानिस्तान के राजदूत ने की मोदी की तारीफ, भारत-अफगान आतंक से पीड़ित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.