आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी- सेना
जानकारी के मुताबिक, अफगान नेशनल आर्मी स्पेशल ऑपरेशंस कॉर्प्स (एएनएएसओसी) के ऑपरेशंस कमांड द्वारा अलिशिंग और पड़ोसी जिला अलिंगार में आतंकवादियों के ठिकानों पर हमले की मंजूरी के बाद देर सोमवार को हमले शुरू कर दिए गए। बयान के अनुसार, “सेना का विशेष बल आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई को तेज करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।” देश की राजधानी काबुल से 90 किलोमीटर पूर्व में स्थित लघमान में तालिबान आतंकवादी सक्रिय हैं।
आपको बता दें कि जब से अमरीका-अफगान शांति वार्ता रद्द हुई है, तभी से काबुल में तालिबानी आतंकी अशांति फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हाल ही में आतंकियों ने संयुक्त राष्ट्र की एक गाड़ी को निशाना बनाया था, जिसमें पांच की मौत हुई थी। इसके साथ ही सुरक्षाबल भी आतंकियों पर लगातार कार्रवाई जारी रखे है।