एशिया

इज़रायली आर्मी की रेड में 15 साल के फिलिस्तीनी बच्चे की मौत

Israel Army Raid: इज़रायल की आर्मी ने एक बार फिर वेस्ट बैंक इलाके में रेड डाली है। इज़रायली आर्मी की इस रेड के दौरान 15 साल के एक फिलिस्तीनी बच्चे की मौत हो गई है।

Jan 03, 2023 / 06:47 pm

Tanay Mishra

Israel Army

इज़रायल (Israel) की आर्मी ने एक बार फिर वेस्ट बैंक (West Bank) इलाके में रेड डाली। यह रेड आज मंगलवार, 3 जनवरी की सुबह बेथलहम शहर (Bethlehem) में डाली गई। इस आर्मी रेड के दौरान 15 साल के एक फिलिस्तीनी (Palestinian) बच्चे आदम इसाम शाकर अय्याद (Adam Issam Shaker Ayyad) की मौत हो गई है। वेस्ट बैंक इलाका इज़रायल के नियंत्रण में आता है और अक्सर ही इस इलाके में इज़रायल की आर्मी इस तरह के एक्शन लेती रहती है।

रिफ्यूजी कैंप में हुई हत्या

वेस्ट बैंक के बेथलहम शहर में इज़रायल की आर्मी की डाली हुई यह रेड धीशेह रिफ्यूजी कैंप के घटित हुई। इस दौरान आदम इसाम शाकर अय्याद को सीने में गोली मारी गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस बात की जानकारी फिलिस्तीन की हेल्थ मिनिस्ट्री की तरफ से दी गई। बच्चे की मौत से उसके परिवार के सदस्यों में दुःख का माहौल है।


https://twitter.com/AJEnglish/status/1610244492862308354?ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

अफगानिस्तान में मीडिया को तालिबान की चेतावनी!

फिलिस्तीन की फॉरेन मिनिस्ट्री ने की घटना की निंदा


इस हमले के बारे में बात करते हुए फिलिस्तीन की फॉरेन मिनिस्ट्री (विदेश मंत्रालय) ने इस घटना की निंदा की है। फिलिस्तीन की फॉरेन मिनिस्ट्री ने इसे हत्या का अपराध बताया। साथ ही उन्होंने इज़रायल की सरकार द्वारा इस तरह की घटनाओं के लिए किसी तरह की सज़ा न दिए जाने को इस तरह के मामलों के बढ़ने की वजह बताया। उन्होंने कहा कि इज़रायल की आर्मी फिलिस्तीनी बच्चों को निशाना बना रही है।

अक्सर ही डाली जाती हैं इस तरह की रेड्स

इज़रायल की आर्मी अक्सर ही वेस्ट बैंक, ईस्ट जेरूसलम और गाज़ा स्ट्रिप इलाकों में रेड डालती रहती है। ज़्यादातर रेड्स रिफ्यूजी कैम्प्स में डाली जाती हैं। पिछले साल इस तरह की रेड्स में 200 से भी ज़्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हुई थी और कई घायल भी हुए। इन सब के बावजूद इज़रायली आर्मी के इस तरह की रेड्स डालने का सिलसिला जारी है।

यह भी पढ़ें

अफगानिस्तान में रोड एक्सीडेंट, 3 लोगों की मौत

Hindi News / world / Asia / इज़रायली आर्मी की रेड में 15 साल के फिलिस्तीनी बच्चे की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.