सुरक्षाबलों ने आतंकियों को किया ढेर गौरतलब है कि अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटों के भीतर 25 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। राष्ट्रपति अशरफ गनी ने आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। उसके बाद सुरक्षा बलों 25 आतंकियों को मार गिराया। अफगान रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मारे गए आतंकवादियों में से पांच इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े हुए थे और बाकी तालिबानी लड़ाके थे। स्थानीय मीडिया के अनुसार, मौके से बड़ी संख्या में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया ।
अशरफ गनी ने किया था ऐलान राष्ट्रपति अशरफ गनी ने शनिवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा था कि संघर्षविराम समाप्त हो गया है और हमने सुरक्षा और रक्षा बल को कार्रवाई जारी रखने की अनुमति प्रदान की।” उन्होंने कहा कि सरकार शांति समझौता दोबारा बहाल करने के लिए सैन्य कार्रवाई के साथ राजनीतिक प्रक्रिया भी शुरू करेगी। बता दें कि अफगान सरकार की ओर से 12 जून से जारी संघर्ष विराम शनिवार को समाप्त हुआ। गनी के संघर्ष विराम का तालिबानी आतंकियों ने फायदा उठाया और कई जगहों पर हमले किए। इन हमलों में पुलिस के साथ कई सुरक्षाकर्मी शहीद हुए।