22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

20 साल बाद अपने घर से 612 किमी दूर मिली महिला, परिवार ने सोचा मर चुकी थी

20 साल पहले यूपी के बहराइच से महिला लापता हो गई थी ....

less than 1 minute read
Google source verification
capture.jpg

Woman

अशोकनगर। घर से बाहर निकली महिला अचानक गायब हो गई, जो 20 साल बाद अपने घर से 612 किमी दूर जिले के शाढ़ौरा कस्बे में मिली। इतना लंबा समय बीत जाने से परिजनों ने मृत मान लिया था और मिलने की उम्मीद पूरी तरह छोड़ चुके थे। लेकिन 20 साल बाद सूचना मिली तो परिजन जिले में आए और महिला की शिनाख्त की। मामला शाढ़ौरा कस्बे का है। 29 अक्टूबर को ग्राम पंचायत पदमघटा के सरपंच कल्याणसिंह यादव ने पुलिस को डायल 100 पर सूचना दी कि 60 साल की महिला रास्ता भटककर यहां घूम रही है।

एक-दूसरे की भाषा नहीं समझ सके

इससे शाढ़ौरा पुलिस उसे थाने लेकर आई और चर्चा की तो महिला व पुलिसकर्मी आपस में एक-दूसरे की भाषा नहीं समझ सके। इससे पुलिस ने महिला को अशोकनगर वन स्टॉप सेंटर में आश्रय के लिए भेज दिया था। वन स्टॉप सेंटर ने महिला से चर्चा कर उसके बारे में जानकारी ली और घर का पता मिलने से बहराइच पुलिस को सूचना दी। इससे महिला का पुत्र कमरुद्दीन अंसारी व भाई मुस्ताक अंसारी शाढ़ौरा पहुंचे। महिला की शिनाख्त की। इसके बाद पुलिस ने महिला को उनके सुपुर्द कर दिया।

बेटा बोला-20 साल बाद लौटी खुशी

महिला की पहचान उप्र के बहराइच जिले की महसी तहसील के मुकेरिया निवासी सफीकुन्निशा पत्नी के रूप में हुई। महिला के पुत्र कमरुद्दीन अंसारी ने बताया कि वह तीन भाई हैं। मां मानसिक अस्वस्थ थी, जो 20 साल पहले घर से गायब हो गई। लंबा समय बीत जाने से वह उम्मीद खो चुके थे, लेकिन 20 साल बाद रामगांव से आए फोन ने उन्हें खुशी दी और पता चला, मांवन स्टॉप सेंटर में है।