अशोकनगर

प्रेगनेंसी के दौरान अस्पताल में आई थी जांच कराने, निकली कोरोना positive

अशोकनगर शहर से पांच किलोमीटर दूर की रहने वाली है महिला
स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, सतर्कतापूर्वक ट्रेवल हिस्ट्री खंगालने में जुटे

अशोकनगरMay 10, 2020 / 05:21 pm

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

,

अशोकनगर. देश भर में कोरोना पॉजिटिव केसेस (Corona positive cases) में बढ़ोतरी हो रही है। सारे उपाय विफल साबित हो रहे हैं। मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले (Ashoknagar) में भी कोरोना का पहला केस मिला है(first corona case in Ashoknagar)। अब यह जिला ग्रीन से ऑरेंज जोन में तब्दील हो गया है। सबसे दुःखद यह कि करोना पॉजिटिव पाई गई महिला गर्भवती है(Pregnant woman corona test positive)। स्वास्थ्य विभाग ने महिला मरीज को आइसोलेशन में डाल दिया है।
Read this also: कोई व्हीलचेयर पर निकल पड़ा तो कोई गर्भवती पत्नी को लेकर पैदल जा रहा

अशोकनगर शहर से करीब पांच किलोमीटर दूर सिसरी पछार की एक महिला पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में गाईनो डॉक्टर के पास जा रही थी। गर्भवती महिला की बीते दिनों ही कोरोना टेस्ट कराया गया। टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद हड़कंप मच गया।
वजह 20 वर्षीय गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव निकली (Twenty year old woman corona positive)। इस रिपोर्ट के आने के बाद स्वास्थ्य महकमा सक्रिय हुआ। आवश्यक इन्तजाम करते हुए महिला को क्वारंटीन कर दिया गया है।
अशोकनगर का पहला केस है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेआर त्रिवेदिया ने इस रिपोर्ट की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि महिला प्रेगनेंसी के दौरान जांच कराने अस्पताल आई थी।

Read this also: राहतः डीआईजी के बेटे का खाना बनाने वाले आरक्षक की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव, जानिए कोरोना चेन टूटा या नहीं

Hindi News / Ashoknagar / प्रेगनेंसी के दौरान अस्पताल में आई थी जांच कराने, निकली कोरोना positive

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.