17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहचान के साथ बूथ का रास्ता भी बताएगी मतदाता पर्ची

मतदाता पर्ची पर ही रहेगा मतदान केंद्र तक पहुंचने का नक्शा, मतदान केंद्र भवन का फोटो भी रहेगा।

2 min read
Google source verification
news

पहचान के साथ बूथ का रास्ता भी बताएगी मतदाता पर्ची

अशोकनगर. वोट डालने के लिए दी जाने वाली पर्ची अब आपको मतदान केंद्र का रास्ता भी बताएगी। जिस भवन में वोट करने जाना है, पर्ची पर उस मतदान केंद्र का फोटो भी दिखेगा।

इससे सबसे ज्यादा लाभ शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को मिलेगा, क्योंकि यदि मतदान केंद्र बदल गया है या बूथ की लोकेशन पता नहीं है, तो इस पर्ची पर बने नक्शे के आधार पर मतदान केंद्र तक पहुंच सकते हैं।


यदि आसपास दो-तीन या ज्यादा मतदान केंद्र हैं तो मतदाता अपनी पर्ची पर बने फोटो को देखकर मतदान केंद्र को पहचान सकेगा। विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ऐसी मतदाता पर्ची जारी करेगा, जो पिछले चुनाव में मिलने वाली पर्चियों से बढ़ी होगी।

साथ ही इसमें मतदान का समय, तारीख, मतदाता की जानकारी व बड़े साइज में फोटो रहेगा। वहीं पर्ची के पीछे मतदान केंद्र का फोटो, गूगल मैप, नजरीय नक्शा सहित मतदान केंद्र तक पहुंचने का रास्ता भी दर्ज रहेगा।

ताकि मतदाता अपने मतदान केंद्र तक आसानी से पहुंच सके। इसके अलावा पर्ची के पीछे ही मतदान जागरुकता संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दर्ज रहेंगी। फिर भी मतदाता को कोई समस्या होती है तो संबंधित बीएलओ का नाम और मोबाइल नंबर व जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय का फोन नंबर भी दर्ज रहेगा।

इस तरह की मतदाता पर्ची का इस्तेमाल निर्वाचन आयोग मुंगावली उपचुनाव में भी कर चुका है।

पर्ची देकर रजिस्टर में कराए जाएंगे मतदाता के हस्ताक्षर-
खास बात यह है कि मतदान के पांच दिन पहले प्रत्येक मतदाता को दी जाने वाली यह मतदाता पर्चियां इस बार बीएलओ किसी दूसरे को नहीं पकड़ा सकेंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इन फोटोयुक्त मतदाता पर्चियों के साथ बीएलओ को फोटोयुक्त रजिस्टर भी दिया जाएगा।

इससे बीएलओ को घर पहुंचकर संबंधित मतदाताओं को या फिर उनके परिवार के व्यस्क मतदाता सदस्य को ही यह फोटो मतदाता पर्चियां देना पड़ेंगी। साथ ही पर्ची देते ही रजिस्टर पर उनके हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान भी लेना पडेंगे। जिसमें तारीख और समय भी दर्ज होगा। ताकि मतदाता का समय पर मतदाता पर्चियां मिल सकें।

मतदाता पर्चियों का वितरण आयोग के निर्देशानुसार दी जाती हैं और इस बार भी आयोग के निर्देशानुसार ही मतदाता पर्चियों का वितरण कराया जाएगा।
भूपेेंद्र गोयल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी