अशोकनगर

विश्व रिकॉर्ड बनाने आज देशभर में एक साथ होगी महाआरती

जैन समाज ने मनाया आचार्य श्री का संयम स्वर्ण महामहोत्सव मुनि श्री के सानिध्य में हुए विभिन्न धार्मिक आयोजन

अशोकनगरJul 17, 2018 / 12:15 pm

दीपेश तिवारी

विश्व रिकॉर्ड बनाने आज देशभर में एक साथ होगी महाआरती

अशोकनगर@अरविंद जैन की रिपोर्ट…
आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के दीक्षा के 50 वर्ष पूर्ण होने पर जैन समाज ने संयम स्वर्ण महा महोत्सव मनाया। जिले भर के जैन मंदिरों में आचार्य श्री की महापूजन की गई मुख्य कार्यक्रम सुभाष गंज जैन मंदिर में मुनि श्री निर्णय सागर जी महाराज मुनि श्री पदम सागर जी महाराज के सानिध्य में आचार्य श्री की महा पूजन की गई दोपहर को आचार्य छत्तीसी विधान का आयोजन होगा विधान में प्रत्येक घर से लगभग सभी लोग शामिल होंगे। महा पूजन के लिए जैन समाज की विभिन्न महिला संगठनों द्वारा अष्ट द्रव्य के थाल सजाकर लाए गए तथा शैलेंद्र श्रंगार के मधुर भजनों के साथ संगीत मय महा पूजन का आयोजन किया गया।

ashoknagar patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, jain cast, jain samaj, 50 golden years, Acharya Shri Vidyasagar, 50 of initiation, ” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2018/07/17/jain_3113260-m.jpg”>

शाम को होगी महाआरती
शाम 8:30 बजे जैन मंदिरों में देशभर में एक साथ महा आरती का आयोजन किया जाएगा। पूरे देश में एक साथ होने वाली आरती को गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने इस की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। घर घर से लोग दीपक लेकर मंदिर पहुंचेंगे। जैन समाज के विभिन्न महिला संगठनों को अलग-अलग मंदिरों से बैंड बाजे के साथ अलग-अलग परिधानों में महा आरती लेकर सुभाष गंज जैन मंदिर पहुंचेंगे इस दौरान घर घर से लोग 1-1 दीपक लेकर आरती में शामिल होंगे।

ashoknagar, ahoknagar news, <a  href=
ashoknagar patrika , patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, jain cast, jain samaj, 50 golden years, Acharya Shri Vidyasagar, 50 of initiation, ” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2018/07/17/jain1_3113260-m.jpg”>

तैयारी में जुटे लोग
जैन समाज द्वारा मनाए जा रहे इस खास उत्सव से सभी जैन समाज के लोग अत्यंत खुश है। वे दिन भर के होने वाले प्रोग्राम का इंतजार कर रहे हैं। ताकि वे इस कार्यक्रम में हिस्सा ले सकें। साथ ही भगवान की भक्ति का आनंद ले सकें। समाज के लोग शाम को होने वाली इस पूजा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सभी लोगों ने अपने अपने हिसाब से थाल सजाना शुरू कर दिया है। ताकि उनकी थाल अच्छी दिख सके व उनकी पूजा की कोई साम्रगी रह न जाएं। कुछ लोगों ने अपने हाथों से दिए बनाकर उन्हें सजाया है।

Hindi News / Ashoknagar / विश्व रिकॉर्ड बनाने आज देशभर में एक साथ होगी महाआरती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.