देखें वीडियो-
महिला ने एसडीएम पर तानी चप्पल
चंदेरी एसडीएम देवेन्द्र प्रताप सिंह गुरुवार शाम पुलिस टीम के साथ शहर के ढोलिया दरवाजे के पास कोरोना कर्फ्यू व कोविड नियमों का पालन करवा रहे थे। इसी दौरान एक महिला ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। महिला पहले तो पुलिसकर्मियों से उलझ गई और फिर एसडीएम के साथ भी अभद्रता करते हुए उन्हें जमकर अपशब्द कहे। विवाद कर रही महिला ने एसडीएम को मारने के लिए चप्पल तक तान ली और पुलिसकर्मियों के रोकने के बावजूद बार-बार एसडीएम को मारने की कोशिश की। इस दौरान महिला को रोकने की कोशिश कर रहे एक पुलिसकर्मी को महिला ने बार-बार चप्पल भी मारी। काफी देर तक हुए इस हंगामे के चलने के कारण पुलिसकर्मी एसडीएम को गाड़ी में बैठाकर ले गए तब कहीं जाकर हंगामा शांत हो पाया। एसडीएम पर महिला के चप्पल तानने की घटना का वीडियो भी मौके पर मौजूद किसी शख्स ने अपने मोबाइल पर कैद किया है जो कि तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें- लेडी कॉन्स्टेबल ने महिला को बीच सड़क पर बेटी के सामने बेरहमी से पीटा
महिला के पति का काटा था चालान
बताया जा रहा है कि हंगामा करने वाली महिला का पति जिसका नाम कि पवन सोनी बताया जा रहा है वो बिना मास्क लगाए स्कूटी लेकर घूम रहा था और एसडीएम ने उसका चालान काटा था। चालानी कार्रवाई के दौरान महिला के पति पवन ने भी काफी हंगामा किया था लेकिन चालानी कार्रवाई के बाद वो मौके से चला गया। पवन के मौके से जाने के कुछ ही देर बाद उसकी पत्नी मौके पर पहुंची और हंगामा करना शुरु कर दिया। एसडीएम ने चंदेरी थाने में महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
देखें वीडियो-