scriptबद से बदतर होता सिस्टम : सब इंस्पेक्टर के पति को न बेड मिला, न ऑक्सीजन, अस्पताल के फर्श पर तड़प-तड़प कर मौत | SI husband died on hospital floor due to lack of treatment | Patrika News
अशोकनगर

बद से बदतर होता सिस्टम : सब इंस्पेक्टर के पति को न बेड मिला, न ऑक्सीजन, अस्पताल के फर्श पर तड़प-तड़प कर मौत

इलाज के अभाव में अस्पताल के फर्श पर हुई एसआई के पति की मौत…। जानिये मामला।

अशोकनगरMay 06, 2021 / 03:07 pm

Faiz

News

बद से बदतर होता सिस्टम : सब इंस्पेक्टर के पति को न बेड मिला, न ऑक्सीजन, अस्पताल के फर्श पर तड़प-तड़प कर मौत

अशोकनगर/ देश की रक्षा करने वालों की खाकी वर्दी पहने महिला सब इंस्पेक्टर हैं, जिनके बदन से लिपटकर बिलख बिलख के रोने वाले उन्हीं के दोनों बच्चे हैं। उनके सामने फर्श पर पड़ी लाश उनके पति की है, जो पेश से खुद भी पटवारी थे और मुंगावाली कंटेनमेंट जोन के प्रभारी थे। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के सामने आने के बाद लिखा जा रहा है कि, वक्त भी क्या कुछ दिखा रहा “देखो” खाखी का फर्ज निभाने की कीमत, इसने अपने पति की जान और अपने बच्चो को अनाथ करके चुकाई है।

 

पढ़ें ये खास खबर- सांसद बोलीं- बंगाल में ताड़का की सरकार और मुमताज का लोकतंत्र है, राष्ट्रपति शासन और NRC ही उपाय है

देखें खबर से संबंधित वीडियो…

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8144sh

इलाज के अभाव में फर्श पर पड़े-पड़े ही निकल गए प्राण

दरअसल, महिला पुलिस अधिकारी आद्रियाना भगत तबियत बिगड़ने पर पति को लेकर अस्पतालों के चक्कर काटती रही, ना बेड मिला ना ऑक्सीजन, जब इलाज करने के लिए वो अस्पताल में चीख-चीख कर डॉक्टरों से मदद की भीख मांग रही थी, तभी अचानक अस्पताल के फर्श पर ही उसके उनके पति की सांसे टूट गईं। घटना मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले की है, महिला एसआई के मृत पति का नाम कमलेश भगत है।

जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं इस कदर बद से बदतर हैं कि, खाकी पहने महिला SI अपने दो बच्चों के साथ पति का शव के सामने अस्पताल के फर्श पर बेठी रोती रही, बावजूद इसके अस्पताल प्रबंधन की तरफ से कोई भी आश्वासन का हाथ उस तक नहीं आया। गौर करने वाली बात ये है कि, जब खाकी वर्दी पहने महिला के लिये अस्पताल का रवैय्या इतना चौंकाने वाला रहा, तो फिर अस्पताल में आमजन की क्या दुर्गति होती होगी।


रात से सुबह तक डॉक्टरों से लगाती रही पति के इलाज की गुहार

बद से बदतर होता सिस्टम : सब इंस्पेक्टर के पति को न बेड मिला, न ऑक्सीजन, अस्पताल के फर्श पर तड़प-तड़प कर मौत

बता दें कि, मध्य प्रदेश के अशोकनगर के चंदेरी थाने में पदस्थ महिला SI आद्रियाना भगत के पति कमलेश भगत पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। तबीयत अधिक बिगड़ने पर महिला एसआई स्वयं ही रात करीब 12.30 बजे उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंची। इस दौरान उनके साथ उन्हीं के दो बच्चे भी थे। इलाज के लिये वो बुधवार की सुबह तक चिकित्सकों और अस्पताल प्रबंधन से जुड़े लोगों से पति के इलाज की व्यवस्था करने की मांग करती रही, तो आखिरकार इलाज के अभाव में हर पल कम होती सांसों से जीवन की जद्दोजहद करने में जुटे पटवारी कमलेश भगत बुधवार की सुबह जीवन की जंग हार गए।

 

पढ़ें ये खास खबर- झोलाछाप का खेल खत्म : पेड़ पर लटकी थीं बोतलें, खेत में लेटा रखे थे मरीज, प्रशासन ने की छापामारी


किसी जिम्मेदार की आत्मा नहीं जागी

वो पति का शव जमीन पर लिए रोती रही, बावजूद इसके उनकी सुध लेने वाला वहां कोई जिम्मेदार नहीं था। रोते-रोते उऩ्होंने बताया कि, यहां न ऑक्सीजन मिला, न बेड। मैं कहती रही कि इन्हें वेंटीलेटर दे दो। इनका ऑक्सीजन कम आ रहा था, लेकिन बात करना तो दूर की बात किसी ने हम पर ध्यान तक नहीं दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रात में मरीज को किसी ने ठीक से देखा तक नहीं। इलाज के अभाव में उनकी मौत हुई है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x81447l

Hindi News / Ashoknagar / बद से बदतर होता सिस्टम : सब इंस्पेक्टर के पति को न बेड मिला, न ऑक्सीजन, अस्पताल के फर्श पर तड़प-तड़प कर मौत

ट्रेंडिंग वीडियो