scriptपुरानी पेंशन योजना मुद्दे पर कर्मचारियों ने सांसद-विधायकों के खोले राज | Secrets of MPs and MLAs on old pension scheme issue | Patrika News
अशोकनगर

पुरानी पेंशन योजना मुद्दे पर कर्मचारियों ने सांसद-विधायकों के खोले राज

पुरानी पेंशन योजना शुरू करने की मांग को लेकर कर्मचारियों ने विधायकों और सांसदों की पेंशन के बड़े राज खोले.

अशोकनगरFeb 13, 2023 / 10:26 am

Subodh Tripathi

sansad.jpg

अशोकनगर. पुरानी पेंशन योजना शुरू करने की मांग को लेकर कर्मचारियों ने विधायकों और सांसदों की पेंशन के बड़े राज खोले, उन्होंने बताया कि हमें नौकरी करने के 35 साल बाद भी पेंशन नहीं मिल रही है, जबकि सांसद और विधायक एक दिन के लिए भी बन जाएं तो उन्हें आजीवन पेंशन मिलती है। जबकि वे तो महज ५ साल के लिए ही बनते हैं। हम तो पूरी उम्र नौकरी करते हैं, इसलिए सरकार को पुरानी पेंशन योजना शुरू करना चाहिए।

पुरानी पेंशन बहाली, पदोन्नति व क्रमोन्नति की मांग को लेकर शिक्षकों ने प्रदर्शन किया और रैली निकाली। साथ ही कहा कर्मचारी को 30 से 35 साल नौकरी करने के बाद भी पेंशन नहीं, लेकिन सांसद-विधायक भले ही एक दिन के लिए बनें लेकिन पेंशन के आजीवन हकदार हो जाते हैं।


मप्र शिक्षक संघ के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शिक्षक तहसील परिसर में एकत्रित हुए। जहां से मांगों के स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। शिक्षक संघ के शिवकुमार शर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी है, उनका सहारा है। कर्मचारी को 30-35 साल नौकरी करने के बाद भी पेंशन नहीं लेकिन सांसद-विधायक भले ही एक दिन के लिए बनें लेकिन आजीवन पेंशन के हकदार हो जाते हैं। एक देश में यह दो विधान क्यों? जब विधायिका को पेंशन का अधिकार तो कार्यपालिका को क्यों किया जा रहा है वंचित। साथ ही कहा कि देश में मप्र ऐसा राज्य जहां पदोन्नति व क्रमोन्नति पर रोक लगा रखी है, शिक्षक संवर्ग एक ही पद पर 30 साल की सेवा कर उसी पद से रिटायर हो रहे हैं।

यह भी पढ़ेः बेटे की डिग्री लेने पहुंची मां, रो-रोकर भर गया पूरा आंचल, सम्मान में बजी तालियां

चेतावनी: मांग नहीं मानी तो भोपाल में जुटेंगे शिक्षक
संगठन के महेश भार्गव ने कहा कि यदि सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी तो 26 फरवरी को पूरे प्रदेश के शिक्षक भोपाल में जुटेंगे और प्रदर्शन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में अभिषेक चौधरी, शांतिलाल परिहार, रामकुमार शर्मा, जितेंद्र दांगी, यादवेंद्र यादव, रविशंकर शर्मा, धर्मेंद्र अरोरा, पुरुषोत्तम दुबे, जितेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

Hindi News / Ashoknagar / पुरानी पेंशन योजना मुद्दे पर कर्मचारियों ने सांसद-विधायकों के खोले राज

ट्रेंडिंग वीडियो