अशोकनगर

Lockdown Special केवल मजदूरों के लिए ही नहीं इनके लिए भी चल रही विशेष ट्रेन, आप भी जानिए

Special trains in Lockdownस्पेशल ट्रेनः बीना से गुना के बीच रोज चल रही है ट्रेन

अशोकनगरMay 05, 2020 / 01:39 pm

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

मुंबई लोकल ट्रेन इस वजह से हुई लेट

अशोकनगर। रेल मंत्रालय राज्यों की मांग पर मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए तो ट्रेन चलवा ही रहा है, साथ में अपने कर्मियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेगुलर ट्रेन चलवा रहा है। इस स्पेशल ट्रेन से कर्मचारी अपनी ड्यूटी करने आते हैं और फिर उसी से वापस लौटते हैं। काम बाधित न हो इसके लिए रेलवे अपने लिए स्पेशल अप एंड डाउन स्पेशल चलवा रहा है।
Read this also: शौचालय में क्वारंटीन हुए मजदूर परिवार को मिलेगा नया घर, लापरवाह सचिव निलंबित

बता दें कि 22 मार्च के लाॅकडाउन के बाद से ट्रेनों का आवागमन बिल्कुल बंद है। ट्रेनों के संचलन नहीं होने से स्टेशन पर जुटने वाली भीड़ अब कहीं भी नहीं दिख रही है। रेलवे स्टेशन विरान पड़े हैं। लेकिन रेलवे का काम बाधित न हो इसलिए 16 अप्रैल से स्टाॅफ के लिए स्पेशल ट्रेन चल रहे हैं। यहां यह ट्रेन बीना से गुना के बीच चल रही है। तीन बोगियों वाले इस स्पेशल ट्रेन को कर्मचारियों को पहुंचाने, ले जाने के लिए किया जा रहा है।
रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन रोज सुबह छह बजे बीना से गुना के बीच चल रही है। बीच में पड़ने वाले सभी स्टेशनों पर रुकती है। शाम चार बजे यह ट्रेन उसी रुट से वापसी करती है।
Read this also: एमपी के विधायक ने शराब की दुकानें खोलने का किया विरोध, कहा महामारी बढ़ जाएगी

Hindi News / Ashoknagar / Lockdown Special केवल मजदूरों के लिए ही नहीं इनके लिए भी चल रही विशेष ट्रेन, आप भी जानिए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.