Read this also: कोरोना रोकथाम में अंधविश्वास का रोड़ा, संक्रमित पत्नी का पति कराता रहा झाड़-फूंक कोरोना संक्रमित महिला के संपर्क में आए डाॅक्टर्स की भी जांच कोरोना से महिला की मौत के बाद जिला अस्पताल के सात डाॅक्टर्स का भी सैंपल भेजा गया था। गुरुवार की रात में जांच रिपोर्ट आई। कोरोना पॉजिटिव महिला चार दिन जिला अस्पताल में भर्ती रही थी। महिला की मौत के बाद जिला अस्पताल के डॉ. मनीष चैरसिया, डॉ. अंकुर तारई, डॉ. संदीप भल्ला, डॉ.आरके जैतवार, डॉ. संदीप जैन और डॉ.सौरभ शर्मा तथा डाॅ.डीके जैन का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट के अनुसार डाॅ.डीके जैन का सैंपल रिजेक्ट हो गया है। जबकि अन्य सभी डाॅक्टर्स की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि, अभी ईसागढ़ अस्पताल के डॉक्टरों की जांच रिपोर्ट नहीं आई है।
Read this also: मां नर्मदा क्षेत्र की सुंदरता को फिल्माने की मंशा अधूरी छोड़ विदा हुए ऋषि कपूर
यह है मामला ईसागढ़ के कंडेलगंज की चालीस वर्षीय शांतिबाई पत्नी अजब सिंह की मौत भोपाल में कोरोना संक्रमण की वजह से हो गई। एम्स से सैंपल रिपोर्ट आने के बाद शांतिबाई की मौत की वजह कोरोना संक्रमण बताया गया।
यह है मामला ईसागढ़ के कंडेलगंज की चालीस वर्षीय शांतिबाई पत्नी अजब सिंह की मौत भोपाल में कोरोना संक्रमण की वजह से हो गई। एम्स से सैंपल रिपोर्ट आने के बाद शांतिबाई की मौत की वजह कोरोना संक्रमण बताया गया।
पति अंधविश्वास में पड़ा रहा, अभी भी नहीं मान रहा शांतिबाई की रिपोर्ट के बाद भी मृतका का पति अजब सिंह इस मौत की वजह जादू-टोना बताता रहा। पड़ोसियों की मानें तो पत्नी के बीमार होने पर उसने घर में ही झाड़-फूंक भी कराया। हालांकि, हालत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोरोना संक्रमण से पीड़ित शांतिबाई को बचाया नहीं जा सका। इस मौत के बाद स्वास्थ्य महकमा जागा और मृतका के मोहल्ला के साथ साथ आसपास के क्षेत्रों में सर्वे कराना भी शुरू कर दिया। स्वास्थ्य महकमा के अनुसार बुधवार को 14 टीमों को लगाकर सर्वे कराया जा रहा है। उधर, एक दिन पहले मृतका के पति अजब सिंह को कोविड सेंटर में क्वारंटाइन कर दिया गया है। उसकी जांच केलिए भी सैंपल भेजा गया है।