यह पूरा मामला आरोन रोड पर ट्रैंचिंग ग्राउंड के पास रात साढ़े आठ से नौं बजे के बीच का है। देहात थाना प्रभारी रविप्रतापसिंह चौहान के मुताबिक मलखेड़ी निवासी 35 वर्षीय गोलू कोरी रात में सड़क किनारे लगे अंडे के ठेले के पास जल रही आग पर ताप रहा था, तभी इटवा निवासी 23 वर्षीय सौरभ अहिरवार आया। सौरभ ने गोलू कोरी पर तंज कसते हुए कहा कि अरे ठाकुर साहब ताप रहे हैं, इससे गोलू कोरी ने नाराजगी जताई और दोनों में इसी बात पर विवाद हो गया व गाली-गलौंज हो गई। पुलिस के मुताबिक बाद में जब गोलू कोरी सड़क किनारे टॉयलेट कर रहा था तो सौरभ अहिरवार ने अपने पिकअप वाहन से उसे कुचल दिया। इससे उसके पैर टूट गए, पेट भी कुचल गया व सिर में भी चोट आई और इलाज के लिए अस्पताल लाने पर उसकी मौत हो गई।