अशोकनगर

ठाकुर कहने पर हुआ विवाद, तो युवक ने पिकअप से कुचलकर की हत्या

MP News: मध्यप्रदेश के अशोकनगर में ठाकुर शब्द कहने पर ऐसा विवाद छिड़ा कि एक युवक की हत्या हो गई।

अशोकनगरJan 11, 2025 / 03:52 pm

Himanshu Singh

MP News: मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां दो युवकों में हुई हंसी मजाक का मामला हत्या तक पहुंच गया। आग पर तापते समय ठाकुर कहने पर हुआ विवाद इतना बढ़ा कि युवक की पिकअप वाहन से कुचलकर दर्दनाक हत्या कर दी। सूचना मिली तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
यह पूरा मामला आरोन रोड पर ट्रैंचिंग ग्राउंड के पास रात साढ़े आठ से नौं बजे के बीच का है। देहात थाना प्रभारी रविप्रतापसिंह चौहान के मुताबिक मलखेड़ी निवासी 35 वर्षीय गोलू कोरी रात में सड़क किनारे लगे अंडे के ठेले के पास जल रही आग पर ताप रहा था, तभी इटवा निवासी 23 वर्षीय सौरभ अहिरवार आया। सौरभ ने गोलू कोरी पर तंज कसते हुए कहा कि अरे ठाकुर साहब ताप रहे हैं, इससे गोलू कोरी ने नाराजगी जताई और दोनों में इसी बात पर विवाद हो गया व गाली-गलौंज हो गई। पुलिस के मुताबिक बाद में जब गोलू कोरी सड़क किनारे टॉयलेट कर रहा था तो सौरभ अहिरवार ने अपने पिकअप वाहन से उसे कुचल दिया। इससे उसके पैर टूट गए, पेट भी कुचल गया व सिर में भी चोट आई और इलाज के लिए अस्पताल लाने पर उसकी मौत हो गई।

दो बार पिकअप से कुचला

थाना प्रभारी ने बताया कि सौरभ अहिरवार ने अपने वाहन से गोलू कोरी को एक बार तो कुचला ही, लेकिन बाद दोबारा से वाहन मोड़कर फिर से उसे कुचला। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया व उसकी मौत हो गई। शिकायत पर सौरभ अहिरवार के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और पिकअप वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Ashoknagar / ठाकुर कहने पर हुआ विवाद, तो युवक ने पिकअप से कुचलकर की हत्या

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.