दरअसल, अशोकनगर जिले में स्थित टूरिस्ट प्लेस चंदेरी में पिछले 15 सालों से रेल लाइन की मांग उठाई जा रही है। इसका उद्देश्य है कि चंदेरी भी पर्यटन स्थलों से जुड़ सके। करीब 12 साल पहले केंद्र सरकार की ओर से रेल लाइन की घोषणा की गई थी। जिसके बाद रेलवे स्टेशन बनाने की बात भी सामने आई थी, लेकिन साल बीतते गए और रेल लाइन के निर्माण-कार्य की स्वीकृति नहीं मिल पाई।
सामाजिक कार्यकर्ता ने केंद्रीय मंत्री को लिखा था पत्र
सामाजिक कार्यकर्ता योगेश मिश्रा ने केंद्रीय मंत्री और क्षेत्र के सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने भौगोलिक स्थिति और ब्रॉड गेज रेल लाइन के निर्माण से होने वाले आर्थिक फायदे, लोगों की सुविधा और पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने जैसी कई बातों का जिक्र किया था। इसके बाद सिंधिया ने पत्र के साथ अपनी ओर से भी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को अनुशंसा पत्र सौंपा था।