अशोकनगर

बेटे को पति के पास सुलाकर भागी पत्नी, 8 साल पहले हुई थी शादी

mp news: 5 साल के बेटे को पिता के पास सुलाया और 3 साल के बच्चे को अपने साथ लेकर प्रेमी संग भागी महिला…।

अशोकनगरDec 18, 2024 / 10:08 pm

Shailendra Sharma

mp news: मध्यप्रदेश के अशोकनगर में एक महिला अपने पति और बच्चे को छोड़कर प्रेमी संग भाग गई। महिला के दो बच्चे हैं जिनमें से एक बच्चे को वो अपने साथ ले गई और दूसरे को पिता के पास सुला गई थी। सुबह जब पति की नींद खुली तो घर में पत्नी व बच्चे को न पाकर उसके होश उड़ गए। पति का आरोप है कि पत्नी घर से दो लाख रूपए और जेवरात भी ले गई है। पति ने पुलिस में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करा दी है जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बेटे को पिता के पास सुलाकर भागी महिला

मामला अशोकनगर जिले के लवकुशनगर का है जहां रहने वाले कमलेश (बदला हुआ नाम ) ने पुलिस में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई है। कमलेश ने बताया कि उसकी शादी करीब 8 साल पहले महाराजपुर की रहने वाली आरती (बदला हुआ नाम) के साथ हुई थी। उनके दो बच्चे हैं, 17 दिसंबर की रात वो घर पर खाना खाकर करीब 10.30 बजे सो गया था। सुबह जब उसकी नींद खुली तो देखा कि बड़ा बच्चा उसके पास सो रहा था और आरती व छोटा बच्चा घर पर नहीं थे। उनकी हर जगह तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला उसने घर जाकर देखा तो दो लाख रूपए और जेवरात भी गायब थे।

यह भी पढ़ें

एमपी का ये है हाल..लापता बेटी के मजबूर पिता से सब इंस्पेक्टर ने मांगे 10 हजार



प्रेमी संग भागी महिला

पीड़ित पति कमलेश (बदला हुआ नाम) ने बताया कि सुबह उसे गांव वालों से इस बात की जानकारी मिली थी कि गांव की पंचायत के पास रात में करीब 11 बजे एक काले रंग की कार खड़ी थी जिससे शक है कि पत्नी आरती उसी गाड़ी में कहीं गई है और कोई बहला फुसलाकर उसे अपने साथ ले गया है। पति का ये भी कहना है कि जो दो लाख रूपए पत्नी लेकर भागी है वो उसने किसान क्रेडिट कार्ड का कर्ज भरने के लिए जमा किए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें

एमपी में 3 बच्चों को लेकर देवर संग भागी भाभी, वापस आई तो चौथे को भी ले गई


Hindi News / Ashoknagar / बेटे को पति के पास सुलाकर भागी पत्नी, 8 साल पहले हुई थी शादी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.