बेटे को पिता के पास सुलाकर भागी महिला
मामला अशोकनगर जिले के लवकुशनगर का है जहां रहने वाले कमलेश (बदला हुआ नाम ) ने पुलिस में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई है। कमलेश ने बताया कि उसकी शादी करीब 8 साल पहले महाराजपुर की रहने वाली आरती (बदला हुआ नाम) के साथ हुई थी। उनके दो बच्चे हैं, 17 दिसंबर की रात वो घर पर खाना खाकर करीब 10.30 बजे सो गया था। सुबह जब उसकी नींद खुली तो देखा कि बड़ा बच्चा उसके पास सो रहा था और आरती व छोटा बच्चा घर पर नहीं थे। उनकी हर जगह तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला उसने घर जाकर देखा तो दो लाख रूपए और जेवरात भी गायब थे। यह भी पढ़ें