अशोकनगर

आधी हो गई खरीद, भाव भी धड़ाम, जानिए हजारों लोगों ने क्यों छोड़ा लहसुन और प्याज

बड़ी संख्या में लोगों ने छोड़ी लहसुन-प्याज, बागेश्वर धाम प्रमुख की श्रीमद्भागवत कथा को बता रहे वजह

अशोकनगरNov 28, 2022 / 12:45 pm

deepak deewan

छोड़ी लहसुन-प्याज

अशोकनगर. सर्दी के मौसम में जहां लहसुन-प्याज की मांग बढ़ती है और आम दिनों की तुलना में इनकी ज्यादा खरीदी होती है वहीं जिले में अचानक से लहसुन-प्याज घटकर आधी रह गई है. इनकी कीमतें भी थोक बाजार मे 32 से 34 फीसदी तक घट गई हैं। इसे बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री की श्रीमद्भागवत कथा का असर बताया जा रहा है.

थोक सब्जी व्यापारी गगन डाबर के मुताबिक शहर में कुछ दिन से अचानक मांग घट गई है। जहां पहले थोक में लहसुन 20 से 22 रुपए किलो में बिक रहा था, जो अब 10 से 12 रुपए किलो तक पहुंच गया है। वहीं प्याज की थोक कीमत कुछ दिन पहले 15 से 16 रुपए किलो थी, लेकिन प्याज की कीमत भी घटकर 10 रुपए किलो पर पहुंच गई है। गगन डाबर का कहना है कि मांग घटकर आधी रह गई है और स्थिति यह है कि ठेले पर सब्जी बेचने वाला जो दुकानदार एक दिन में एक बोरी लहसुन-प्याज बेचता था, अब दो से तीन दिन में ठेलों से एक बोरी लहसुन-प्याज बिक रही है। थोक व्यापारी का कहना है कि अचानक रेट घटने से अब वह प्याज को बाहर भेज रहे हैं।

शहर में अचानक घटी लहसुन-प्याज की मांग का कारण लोग नवीन मंडी में चल रही बागेश्वर धाम प्रमुख की श्रीमद्भागवत कथा को बता रहे हैं। कथा में बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री श्रद्धालुओं को लहसुन-प्याज छोड़ने की बात कह रहे हैं और इससे बड़ी संख्या में शहर व जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने लहसुन-प्याज खाना छोड़ दिया है। हालांकि कथा को अभी चार दिन ही हुए हैं और तीन दिन कथा अभी चलना है। इससे आने वाले दिनों में इसका और ज्यादा असर दिख सकता है।

Hindi News / Ashoknagar / आधी हो गई खरीद, भाव भी धड़ाम, जानिए हजारों लोगों ने क्यों छोड़ा लहसुन और प्याज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.