खानपुर पहुंचा था सीएम का प्रचार रथ
शुक्रवार को सीएम शिवराजसिंह चौहान का क्षेत्र में रोड शो था। इसी दौरान ग्राम खानपुर में ११केवी की लाइन बहुत नीची थी। जैसे ही सीएम का रथ यहां से गुजरा तो नीची लाइन के करण रथ को रोकना पड़ा। सीएम व पार्टी प्रत्याशी रथ से उतरकर दूसरे वाहन में बैठने पैदल ही चल दिए। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद भदौरिया, मंत्री रामपालसिंह व जालमसिंह पटेल ने ग्रामीणों से डंडा मंगवाया और तारों को ऊपर किया। पीडब्ल्यूडी मंत्री रामपालसिंह ने क्लीनर बनकर रथ को आगे बढ़वाया। रास्ते में तीन जगह और ऐसी ही परेशानी का सामना करना पड़ा।
उरूज पर आया चुनाव प्रचार
अशोकनगर के मुंगावली में चुनाव प्रचार अब उरूज पर आ चुका है। जहां एक ओर दोनों पार्टियां एक दूसरे पर दोषारोपण में जुटी हुई हैं वहीं चुनाव में जीत के लिए हर तरह का जतन किया जा रहा है। भाजपा ने जहां कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता को अपनी पार्टी में लाने के भरपूर प्रयास किए गए। वहीं मुख्यमंत्री 110 किमी लंबी रथ यात्रा निकाल रहे हैं। इस रथयात्रा से मुख्यमंत्री अपनी पार्टी के लिए वोट बटोरना चाहते हैं। विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता होने के बाद भी मुख्यमंत्री यहां इशारों इशारों में लोक लुभावनी घोषणाएं कर रहे हैं।