गांव का ऐसा अस्पताल जिसमें 20 डॉक्टर सहित 138 का स्टॉफ
रंगपंचमी मेले में उपचार की भी रहेगी व्यवस्था,- ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाओं के अलावा नौं एंबुलेंस भी रहेंगी तैनात।


अशोकनगर. गर्मी के कारण या थक जाने से यदि किसी श्रद्धालु की तबीयत बिगड़ी तो करीला में ही उसका इलाज हो सकेगा। इसके लिए 26 बिस्तर का अस्थाई अस्पताल बनाया जा रहा है, जिसमें 20 डॉक्टर सहित स्वास्थ्य कर्मचारियों कीड्यूटी रहेगी। साथ ही ऑक्सीजन सिलेंडर व बीपी-शुगर सहित जीवन रक्षक दवाओं के साथ नौं एंबुलेंस भी मौजूद रहेंगी।
सीएमएचओ डॉ.नीरजकुमार छारी के मुताबिक करीला में तीन मंजिला डे शेल्ट होम के तलघर में 20 बिस्तर का अस्थाई अस्पताल बनाया जा रहा है, जरूरत पडऩे पर इसे 50 बिस्तर अस्पताल किया जा सकेगा। साथ ही मंदिर के पास में स्थित ओपीडी में भी दो-दो बेड लगाए जाएंगे, ताकि वहां भी मरीजों को रखा जा सके। इसके अलावा मेले के छह सेक्टरों में छह स्टॉल रहेंगी, जिस पर सीएचओ दवाओं के साथ उपलब्ध रहेंगे। अस्थाई अस्पताल में 23 कर्मचारी, ओपीडी में 6 9 और छह सेक्टरों की स्टॉलों पर 46 कर्मचारियों की ड्यूटी रहेगी। जिनमें 20 डॉक्टर, सीएचओ, नर्स व महिला-पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता रहेंगे।
नौं एंबुलेंस रहेंगी मेले में मौजूद-
सीएमएचओ का कहना है कि मेले में सात एंबुलेंस कीड्यूटी लगाई गई है, लेकिन दो और एंबुलेंस मांगी गई हैं, जिनमें एक एंबुलेंस आनंदपुर अस्पताल व एक एंबुलेंस जेपी सीमेंट द्वारा दी जा रही है। सेक्टरों में दो स्टॉलों के बीच एक एंबुलेंस लगाई जाएगी, साथ ही शेष एंबुलेंस अस्थाई अस्पताल व ओपीडी के पास मौजूद रहेंगी, ताकि जरूरत पडऩे पर मरीज को मेले से यहां लाया जा सके और गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेज सकें।
मुंगावली-बहादुरपुर में भी रहेगी सुविधा-
मेले में सिविल अस्पताल मुंगावली व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर के डॉक्टरों कीड्यूटी नहीं लगेगी। यह दोनों अस्पताल मुख्य रास्ते पर मौजूद हैं और यहां पर 24 घंटे डॉक्टर व स्टाफ मौजूद रहेंगे, ताकि किसी घटना या व्यक्ति के बीमार होने पर उसे तुरंत इलाज मिल सके।
Hindi News / Ashoknagar / गांव का ऐसा अस्पताल जिसमें 20 डॉक्टर सहित 138 का स्टॉफ