scriptज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुली छूट देकर अफसरों से कहा-हर हफ्ते मेरी टेबल पर रखो एक्शन रिपोर्ट | Jyotiraditya Scindia gave free hand to take action against land mafia and told officers action report on my table every week | Patrika News
अशोकनगर

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुली छूट देकर अफसरों से कहा-हर हफ्ते मेरी टेबल पर रखो एक्शन रिपोर्ट

Jyotiraditya Scindia: लैंड माफियाओं के खिलाफ केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अफसरों को दिए सख्ती से कार्रवाई के निर्देश..बोले- सरकारी के साथ प्राइवेट जमीन से भी कब्जा हटवाएं अधिकारी..।

अशोकनगरAug 14, 2024 / 04:21 pm

Shailendra Sharma

jyotiraditya scindia
Jyotiraditya Scindia: मध्यप्रदेश की गुना-शिवपुरी सीट से सांसद और केन्द्र सरकार में मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों एक्शन अवतार में हैं। तीन दिवसीय दौरे पर गुना-शिवपुरी आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर में जिले के अफसरों को खुली छूट देते हुए साफ साफ कहा है कि भू माफियाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करना है और वो चाहे जो भी हों उन्हें जड़ से मिटा देना है। अशोकनगर में कलेक्ट्रेट में बैठक के दौरान सिंधिया ने जिले के सभी एसडीएम को सरकारी भूमि के साथ ही प्राइवेट भूमि को भी भू माफियाओं से मुक्त कराने के निर्देश दिए हैं।

देखें वीडियो-

अफसरों को सिंधिया की खुली छूट

अशोकनगर में कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की बैठक लेते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई दिन प्रतिदिन होना चाहिए और केवल राजस्व नहीं बल्कि प्राइवेट जमीनों पर भी कब्जा करने वाले भूमाफियाओं पर एक्शन होना चाहिए। माफियाओं से लोगों को उनकी जमीन वापस दिलाने का दायित्व हमारा है।

यह भी पढ़ें

PM नरेन्द्र मोदी को लेकर कांग्रेस नेता ने ये क्या कह दिया, ‘मां के दूध तक पहुंची बात..’



हर हफ्ते मांगी रिपोर्ट

अशोकनगर जिले के तीनों एसडीएम को भू माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए खुली छूट देने के साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ये भी निर्देश दिए हैं कि हर हफ्ते होने वाली कार्रवाई की रिपोर्ट बनाकर उन्हें भेजी जाए। जिसमें जिसमें ये साफ साफ लिखा हो कि राजस्व भूमि हमने कितनी भूमाफियाओं से छुड़ाई है और निजी भूमि कितनी हमने छुड़ाई है। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीडीएस में होने वाले भ्रष्टाचार को रोकने और सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।

Hindi News / Ashoknagar / ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुली छूट देकर अफसरों से कहा-हर हफ्ते मेरी टेबल पर रखो एक्शन रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो