अशोकनगर. लोग ऐसा कहते हैं कि मेरा स्वभाव सहज और सरल है, लेकिन मेरे सरल स्वभाव को मेरी कमजोरी न समझें। नगरपालिका के सभी पार्षद, अधिकारी-कर्मचारी एकजुट होकर नगर के विकास कार्यों में रुचि लें।
मध्यप्रदेश,अशोकनगर,भाजपा जिला अघ्यक्ष,नगरपालिका,सम्मान,नपाध्यक्ष
'मेरे सरल स्वभाव को मेरी कमजोरी न समझें
अशोकनगर. लोग ऐसा कहते हैं कि मेरा स्वभाव सहज और सरल है, लेकिन मेरे सरल स्वभाव को मेरी कमजोरी न समझें। नगरपालिका के सभी पार्षद, अधिकारी-कर्मचारी एकजुट होकर नगर के विकास कार्यों में रुचि लें। यह बात नव नियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष जयकुमार सिंघई ने नपा में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही।
नव नियुक्त जिलाध्यक्ष के सम्मान में यह समारोह नगरपालिका कार्यालय में आयोजित किया गया था।जिसमें सीएमओ पीकेसिंह भी शामिल हुए। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष नपा कर्मचारियों व पार्षदों को हिदायत देते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि नपा राजनीति का अखाड़ा बनती जा रही है। सभी कर्मचारी अधिकारियों व पार्षदों से निवेदन है कि नगरपालिका में किसी तरह की गुटबाजी न करें। कार्यों में किसी तरह की कोताही न बरतें। सभी लोग मिलकर नपाध्यक्ष का सहयोग करें। सारा जिला व प्रदेश आपके साथ है। इस महीने में सीएम शिवराजसिंह अशोकनगर आ सकते हैं।
वे कलेक्ट्रेट व ग्रामीण खेल स्टेडियम का लोकार्पण व मंडी का शिलान्यास करेंगे। जल्द से जल्द विकास की योजना बनाएं। सब मिलकर एक साथ काम करें। इससे पहले नपाध्यक्ष सुशीला साहू ने उनका स्वागत व सम्मान किया। इस मौके पर भाजपा नेता ओमप्रकाश चौधरी, विधायक गोपीलाल जाटव, भानू रघुवंशी, सचिन चौधरी, साधना शर्मा, नपा उपाध्यक्ष हरवीरसिंह, धर्मेन्द्र रघुवंशी सावन, गौपाल कौल उपस्थित रहे। विधायक प्रतिनिधि पहलवान साहू ने संचालन किया।