अशोकनगर

नहीं देखा होगा ऐसा…जमीन से 20 फीट ऊंचे हैंडपंप से कौन पीता है पानी?

अजब-गजब : एक रेलवे स्टेशन के पास जमीन से 20 फीट ऊपर लटका एक हैंडपंप मौजूद है। भला कौन इतने ऊंचे हैंडपंप तक पहुंचकर पानी पीता होगा?

अशोकनगरNov 04, 2024 / 03:42 pm

Avantika Pandey

अजब-गजब : मध्य प्रदेश के अशोकनगर से एक तस्वीर सामने आई है, जिसने सभी को चौका दिया है। दरअसल रेलवे स्टेशन के पास जमीन से 20 फीट ऊपर लटका एक हैंडपंप मौजूद है। भला कौन इतने ऊंचे हैंडपंप तक पहुंचकर इसका इस्तेमाल करता होगा। वहां से गुजरने वाले राहगीर इसे देखकर अपना सिर पकड़ ले रहे है। जानिए इस अनोखे हैंडपंप(Hand pump) की कहानी…
ये भी पढें – Sarkari Naukri 2024 : नवंबर-दिसंबर में आधा दर्जन भर्ती परीक्षाएं कराएगा ESB, देखें लिस्ट

पानी सामने फिर भी लोग प्यासे

ये भी पढें – त्योहार के बाद सस्ता हुआ सोना, चांदी की चमक अभी भी बरकरार
इसे सजा कहें या बलिदान, लेकिन अंडरपास निर्माण के चलते एक हैंडपंप महीनों से 20 फीट ऊपर लटका हुआ है। इससे ऊंचाई पर लटका यह हैंडपम्प अब लोगों की प्यास भी नहीं बुझा पा रहा है।
ये भी पढें -Flights Ticket : यात्रियों के लिए खुशखबरी, सस्ता हुआ फ्लाइट का किराया

मामला मुंगावली से गुन्हेरू बामौरी रेलवे स्टेशन के बीच का है। मुंगावली-बीना रोड पर रेलवे लाइन के पास यह हैंडपंप लगा हुआ है। इस रास्ते पर रेलवे लाइन के नीचे अंडरपास का निर्माण होना है और इसके लिए रेलवे लाइन के पास खुदाई की गई है। खुदाई हो जाने से यह हैंडपम्प जमीन से करीब 20 फीट ऊपर लटका हुआ है।
ये भी पढें -कुछ इस तरह सीएम मोहन ने बहन संग मनाया भाई दूज, देखें तस्वीरें

बता दें कि पहले इस रेलवे क्रॉसिंग से निकलने वाले लोग इस हैंडपंप के पानी से अपनी प्यास बुझाते थे। लेकिन खुदाई हो जाने से यह हैंडपंप न तो लोगों की प्यास बुझा पा रहा है और न हीं यह निर्णय हो पाया है कि इस हैंडपंप को हटाया जाएगा या फिर इसी तरह लटका रहेगा।

Hindi News / Ashoknagar / नहीं देखा होगा ऐसा…जमीन से 20 फीट ऊंचे हैंडपंप से कौन पीता है पानी?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.