सीएम मोहन ने अशोक नगर एसपी विनीत जैन को अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएम ने कहा, अपराधी को गिरफ्तार करना ही काफी नहीं है। आपराधिक पृष्ठभूमि का है तो पड़ताल कर सख्त कदम उठाएं। इसपर तहसीलदार ने आरोपी कालू उर्फ सलीम खान के पिता आबिद खान को नोटिस भेजकर दोपहर तक अतिक्रमण कर मकान बनाने के संबंध में जवाब मांगा था। लेकिन, जवाब न दे पाने पर शुक्रवार शाम को प्रशासन ने आरोपी का अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई शुरु की और चंद घंटों में आरोपी कालू का दो मंजिला मकान जमींदोज कर दिया गया। इस दौरान इलाके में भारी पुलिसबल तैनात रहा।
यह भी पढ़ें- CM मोहन यादव का बड़ा हमला, बोले- अगर ये वजह न होती तो राहुल गांधी अरब देशों से चुनाव लड़ते, देखें Video
सरकारी जमीन पर बना था आरोपी का मकान
आरोपी का मकान सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बना हुआ था। कार्रवाई के दौरान रामपुरा मोहल्ले को पुलिस छावनी बना दिया गया था। मुय आरोपी सलीम खान पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। 22 साल की युवती से बलात्कार के मामले में भी शुक्रवार को उस पर केस दर्ज हुआ। यह भी पढ़ें- रेप के बाद तय हुआ रिश्ता तो लड़की को उठाने तलवार लेकर घर पहुंचा सलीम, बीच में आए पिता-भाई पर किया हमला
घर से खींचकर ले जा रहे थे
जिला बदर रह चुका सलीम बुधवार शाम दोस्त जोधा, तौफीक, समीर और शाहरुख के साथ युवती के घर पहुंचा। पिता और भाई से मारपीट की और युवती को खींचकर ले जाने लगा, पर मोहल्ले में लोगों की भीड़ देखकर युवती को छोड़कर मौके से भाग निकला। यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey: खुदाई में निकले खास बनावट के स्तंभों के 3 टुकड़े, अब हैदराबाद की टीम लेगी बड़ा फैसला