अशोकनगर

पुलिस पर फायर-किसान से लूटे 2.74 लाख, दो पिस्टल और चाकू बरामद

लुटेरों ने कोतवाली प्रभारी व पुलिस टीम पर फायर किया.

अशोकनगरDec 05, 2021 / 09:39 am

Subodh Tripathi

पुलिस पर फायर-किसान से लूटे 2.74 लाख, दो पिस्टल और चाकू बरामद

अशोकनगर. क्षेत्र में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने शहर में लूट की वारदात को अंजाम दिया और किसान से 2.75 लाख रुपए लूट ले गए, लेकिन जब तलाश में पुलिस पहुंची तो लुटेरों ने कोतवाली प्रभारी व पुलिस टीम पर फायर किया। हालांकि पुलिस ने पांच घंटे में ही तीन लुटेरों को पकड़ लिया, लेकिन तीन अन्य भागने में सफल रहे। पकड़े गए लुटेरों से 2.44 लाख रुपए व दो पिस्टल, तीन कारतूस, एक चाकू व दो बाइक बरामद हुई हैं।

पैसा झोले में रखकर घर जा रहा था किसान
मामला रात 9 बजे शहर के नगेश्री चौराहा का है। मंडी में धान बेचकर अमाही तालाब निवासी किसान जगीरसिंह सिख ने व्यापारी राजकुमार अरोरा व चक्रेश जैन से धान के 2 लाख 74 हजार 577 रुपए लिए, जिन्हें थैले में रखकर बाइक से जगीरसिंह अपने घर जा रहा था। नगेश्री चौराहा पर पहुंचकर जगीरसिंह वैजनाथ साहू की किराना दुकान पर रुका और करीब साढ़े तीन फीट दूर ही बाइक रख सामान खरीदने लगा। तभी लुटेरे उसकी बाइक से थैला उठाकर भाग गए। सूचना मिली तो एसपी रघुवंशसिंह भदौरिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वहां लगे सीसीटीवी के फुटेज देखे। रात 11 बजे पुलिस टीम कलेक्टर-एसपी बंगले से कुछ दूरी पर स्थित होटल च्वॉइस पर बैठी मिली तो वहां पर बदमाश बैठे मिले, जिन्हें पकडऩे का प्रयास किया तो एक लुटेरे ने कोतवाली प्रभारी विवेक शर्मा व पुलिस टीम पर फायर कर दिया। हालांकि पुलिस ने तीन लुटेरों को पकड़ लिया व जिनके पास से लूट की राशि बरामद हो गई। हालांकि तीन अन्य लुटेरे भागने में सफल रहे।

सीसीटीवी में देखा हुलिया और पांच घंटे में पकड़ाए तीन लुटेरे

होटल च्वॉइस पर पुलिस ने दी दबिश, मिले लुटेरे
सूचना मिली तो एसपी ने पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज देखे, जिनमें बाइक से एक व्यक्ति रुपयों से भरा थैला उठाकर वहां आई बाइक से निकल गया और दूसरे सीसीटीवी में उनके हुलिया देखे। फुटेज में दिखे हुलिया के लोगों को ढूंढने पुलिस ने कई जगह दबिश देने के बाद होटल च्वॉइस पर दबिश दी तो वहां यह लुटेरे मिल गए। एसपी के मुताबिक लुटेरों ने सुभाषगंज से ही रैकी की और किसान का पीछा किया तो यदि किसान दुकान पर नहीं रुकता तो हो सकता है रास्ते में रोककर लूट के साथ बड़ी वारदात कर सकते थे।

 

पुलिस पर फायर-किसान से लूटे 2.74 लाख, दो पिस्टल और चाकू बरामद

नेशनल हाइवे पर फूंका ट्रक- महिला की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाई आग

 

यह है खास

 

पुलिस पर फायर-किसान से लूटे 2.74 लाख, दो पिस्टल और चाकू बरामद

एमपी में बड़ा हादसा-ट्रेक्टर ट्रॉली पलटने से दो की मौत, 28 घायल, कई गंभीर

 

क्षेत्र के ही हैं लुटेरे, फरार लुटेरों की तलाश जारी

पकड़े गए तीनों लुटेरे जिले के ही हैं। जिनकी गिरफ्तारी के बाद एसपी रघुवंशसिंह भदौरिया व एएसपी प्रदीप पटेल ने मामले का खुलासा किया। एसपी के मुताबिक, खैराभान निवासी 23 वर्षीय सरवन पुत्र गुरुनाम सिख, बायंगा निवासी 22 वर्षीय तरुण पुत्र अशोक यादव जो शहर के पठार मोहल्ले पर रहता था, पठार मोहल्ला निवासी 19 वर्षीय रोहित पुत्र रामवीर यादव को गिरफ्तार किया है। तीनों के पास से २ लाख 44 हजार 577 रुपए, मैग्जीन लगी पिस्टल व देशी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस व एक चला हुआ कारतूस, खटकादार चाकू व दो बाइक बरामद हुई है। वहीं तीन अन्य लुटेरे फरार हैं।

Hindi News / Ashoknagar / पुलिस पर फायर-किसान से लूटे 2.74 लाख, दो पिस्टल और चाकू बरामद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.