दिनभर सूनी रहीं चंदेरी की गलियां-
फिल्म की सूटिंग के चलते चंदेरीवासियों की नजर किलाकोठी पर टिकी रही और दिनभर व्यस्त रहने वाली शहर की गलियों में सन्नाटा छाया रहा। रहवासियों का कहना है कि फिल्मी स्टारों व सूटिंग को देखने के लिए चंदेरी के हर घर में दो से तीन रिश्तेदार रुके हुए हैं। इससे कड़ाके की सर्दी के बीच यहां के रहवासी मेहमान नवाजी में जुटे हुए हैं।