scriptचंदेरी में आलिया-सोनाक्षी की मस्ती | Film shoot | Patrika News
अशोकनगर

चंदेरी में आलिया-सोनाक्षी की मस्ती

, ठंड से ठिठुरते का फोटो भी किया पोस्ट

अशोकनगरJan 09, 2019 / 10:36 am

Arvind jain

news

चंदेरी में आलिया-सोनाक्षी की मस्ती

अशोकनगर. जिले के चंदेरी शहर में बॉलीवुड की कलंक फिल्म की सूटिंग चल रही है। इसके लिए फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और आलिया भट्ट दो दिन पहले चंदेरी पहुंच चुकी हैं और फिल्म की सूटिंग भी शुरू हो गई है। इससे हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ फिल्मी सितारों की एक झलक पाने के लिए लगी हुई है।
फिल्म की सूटिंग के साथ फिल्म अभिनेत्रियां जमकर मस्ती करती भी दिख रही है। सोनाक्षी सिन्हा और आलिया भट्ट ने अपनी मस्ती के भी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किए तो वहीं रात को 11 डिग्री तापमान में कड़ाके की सर्दी के बीच किला कोठी में सिगड़ी पर तापते हुए का आलिया भट्ट ने वीडियो भी वायरल किया है। इसके अलावा चंदेरी में ठंड से ठिठुरते हुए का भी फोटो आलिया भट्ट ने पोस्ट किया है।


दिनभर सूनी रहीं चंदेरी की गलियां-
फिल्म की सूटिंग के चलते चंदेरीवासियों की नजर किलाकोठी पर टिकी रही और दिनभर व्यस्त रहने वाली शहर की गलियों में सन्नाटा छाया रहा। रहवासियों का कहना है कि फिल्मी स्टारों व सूटिंग को देखने के लिए चंदेरी के हर घर में दो से तीन रिश्तेदार रुके हुए हैं। इससे कड़ाके की सर्दी के बीच यहां के रहवासी मेहमान नवाजी में जुटे हुए हैं।

Hindi News / Ashoknagar / चंदेरी में आलिया-सोनाक्षी की मस्ती

ट्रेंडिंग वीडियो