Read this also: मां नर्मदा क्षेत्र की सुंदरता को फिल्माने की मंशा अधूरी छोड़ विदा हुए ऋषि कपूर स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद उसके आसपास के घरों, आसपास के मोहल्लों में स्वास्थ्य टीम ने सर्वे करने के साथ ही निगरानी प्रारंभ कर दी है। प्रारंभिक जांच में नौ लोगों को सर्दी-जुखाम व खांसी/बुखार के लक्षण के बाद उनके सैंपल लेकर जांच को भेज दिए गए हैं।
ईसागढ़ (Ishagarh) के कंडेलगंज की चालीस वर्षीय शांतिबाई (Shantibai, Corona patient) पत्नी अजब सिंह (Ajab Singh) की मौत भोपाल में कोरोना संक्रमण की वजह से हो गई। एम्स से सैंपल रिपोर्ट (Corona Samaple report) आने के बाद शांतिबाई की मौत की वजह कोरोना संक्रमण बताया गया। लेकिन इस रिपोर्ट के बाद भी मृतका का पति अजब सिंह इस मौत की वजह जादू-टोना बताता रहा। पड़ोसियों की मानें तो पत्नी के बीमार होने पर उसने घर में ही झाड़-फूंक भी कराया। हालांकि, हालत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोरोना संक्रमण से पीड़ित शांतिबाई को बचाया नहीं जा सका।
ईसागढ़ (Ishagarh) के कंडेलगंज की चालीस वर्षीय शांतिबाई (Shantibai, Corona patient) पत्नी अजब सिंह (Ajab Singh) की मौत भोपाल में कोरोना संक्रमण की वजह से हो गई। एम्स से सैंपल रिपोर्ट (Corona Samaple report) आने के बाद शांतिबाई की मौत की वजह कोरोना संक्रमण बताया गया। लेकिन इस रिपोर्ट के बाद भी मृतका का पति अजब सिंह इस मौत की वजह जादू-टोना बताता रहा। पड़ोसियों की मानें तो पत्नी के बीमार होने पर उसने घर में ही झाड़-फूंक भी कराया। हालांकि, हालत बिगड़ने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोरोना संक्रमण से पीड़ित शांतिबाई को बचाया नहीं जा सका।
Read this also: सैकड़ों मील के सफर पर निकले इन मेहनतकशों के लिए गीता रजक किसी देवदूत से कम नहीं इस मौत के बाद स्वास्थ्य महकमा जागा और मृतका के मोहल्ला के साथ साथ आसपास के क्षेत्रों में सर्वे कराना भी शुरू कर दिया। स्वास्थ्य महकमा के अनुसार बुधवार को 14 टीमों को लगाकर सर्वे कराया जा रहा है।
एपिडेमियोलाॅजिस्ट दीपक सिसौदिया ने बताया कि दो दिन में कंटोनमेंट एरिया के चार वार्डाें में 1038 घरों का सर्वे हुआ। 5312 लोगों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली गई जिसमें नौ लोग ऐसे पाए गए जो खांसी-सर्दी-जुखाम व बुखार से पीड़ित बताए गए हैं। इन सभी नौ लोगों का सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट से पता चल सकेगा कि ये लोग कोरोना संक्रमण से पीड़ित हैं अथवा नहीं।
एपिडेमियोलाॅजिस्ट दीपक सिसौदिया ने बताया कि दो दिन में कंटोनमेंट एरिया के चार वार्डाें में 1038 घरों का सर्वे हुआ। 5312 लोगों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली गई जिसमें नौ लोग ऐसे पाए गए जो खांसी-सर्दी-जुखाम व बुखार से पीड़ित बताए गए हैं। इन सभी नौ लोगों का सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट से पता चल सकेगा कि ये लोग कोरोना संक्रमण से पीड़ित हैं अथवा नहीं।